पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रमीज राजा ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के गेंदबाजी आक्रमण को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर इस वक्त इंडियन टीम की बॉलिंग वर्ल्ड क्लास है तो इसका काफी सारा श्रेय हेड कोच रवि शास्त्री को जाता है।
हाल के सालों में भारतीय टीम का गेंदबाजी अटैक काफी शानदार रहा है। भारत के पास तेज गेंदबाजों की खेप आती गई है। बुमराह, अश्विन, शमी, उमेश यादव, सिराज और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गज गेंदबाजों ने टीम इंडिया के पेस अटैक को काफी मजबूती प्रदान की है और इसी वजह से भारतीय टीम ने कई मुकाबलों में जीत भी हासिल की है।
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ WTC Final के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, 5 दिग्गज खिलाड़ी बाहर
रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेटर्स को आक्रामक बनाया - रमीज राजा
द क्विंट से खास बातचीत में रमीज राजा ने बताया कि रवि शास्त्री पाकिस्तान का कल्चर भारतीय ड्रेसिंग रूम में लेकर गए और उन्हें आक्रामक बनाया। उन्होंने कहा,
जिस तरह से भारतीय गेंदबाज अटैक करते हैं उससे उनके अंदर एक अलग तरह का कल्चर देखने को मिल रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि रवि शास्त्री ने उस तरह का कल्चर इंडियन टीम के अंदर डेवलप किया है। रवि शास्त्री हमेशा कहा करते थे कि उन्हें पाकिस्तान का आक्रामक एप्रोच पसंद है और वही चीज मैं इस वक्त इंडियन टीम में देख रहा हूं। कोई भी नया खिलाड़ी टीम में आकर आसानी से फिट हो जाता है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना ऑस्ट्रेलिया में दिखाया था। कई सीनियर गेंदबाजों की अनुपस्थिति के बावजूद युवा बॉलर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और टीम को जीत दिलाई थी। इससे पता चलता है कि भारतीय बॉलिंग अटैक में काफी गहराई है।
ये भी पढ़ें; मार्नस लैबुशेन ने इंग्लैंड में खेली जबरदस्त धुआंधार पारी, जेसन रॉय की भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी