Ravi Shastri Picks India Playing 11: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला बीते रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 44 रन से जीत हासिल की। इस जीत के साथ टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर काबिज हो गई। अब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी, जो कि 4 मार्च को दुबई में खेला जाना है। इस हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने टीम इंडिया की अपनी पसंदीदा प्लेइंग 11 चुनी है।
सेमीफाइनल मैच के लिए रवि शास्त्री ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रवि शास्त्री का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारत को उसी प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरना चाहिए, जो खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे। इसके पीछे की उन्होंने अहम वजह भी बताई। शास्त्री के मुताबिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया था और वो वहां की परिस्थितियों को अच्छे से समझ गए हैं। इस वजह से वो ऑस्ट्रेलिया टीम को मुश्किल में डाल सकते हैं।
आईसीसी द्वारा जारी किए वीडियो में शास्त्री ने इस संदर्भ में बोलते हुए कहा, 'इस पिच पर सेमीफाइनल 48 घंटों के भीतर ही होने वाले है और परिस्थितियों में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। सेमीफाइनल मैच में भी स्पिनरों की भूमिका एक बार फिर से काफी अहम होगी।'
इस तरह शास्त्री ने अपनी प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत को जगह नहीं देने का फैसला लिया है। उन्होंने केएल राहुल पर भरोसा जताया है। इसी के साथ शास्त्री चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारत 2 प्रमुख स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरे। वहीं, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में दो स्पिन ऑलराउंडर टीम में मौजूदा रहेंगे।
गौरतलब हो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में 9 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने निकाले थे। वरुण चक्रवर्ती ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 42 रन देकर 5 बल्लेबाजों का शिकार किया था। इस दमदार प्रदर्शन के चलते चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सेमीफाइनल में भारत की प्लेइंग 11 कैसी होगी।