Ravi Shastri's Big Prediction For Champions Trophy Final: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे रोमांचक वनडे टूर्नामेंट में से एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चैंपियन होने का फैसला अब सिर्फ एक कदम की दूरी पर खड़ा है। इस मेगा इवेंट की खिताबी भिड़ंत भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने जा रही है। 9 मार्च को होने वाले इस फाइनल के लिए दोनों ही टीमें एक-दूसरे को पछाड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
कोई ऑलराउंडर होगा मैच विनर खिलाड़ी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली इस खिताबी टक्कर के लिए फैंस की नजरें इन फॉर्म खिलाड़ी विराट कोहली, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, मोहम्मद शमी या वरुण चक्रवर्ती जैसे पर है। लेकिन पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी और कमेंटेटर रवि शास्त्री का मानना है कि इस मैच में कोई बल्लेबाज या गेंदबाज नहीं, बल्कि कोई ऑलराउंडर खिलाड़ी मैच विनर साबित होने वाला है। रवि शास्त्री ने इसके लिए रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और ग्लेन फिलिप्स जैसे खिलाड़ियों का नाम लिया।
जडेजा, अक्षर या फिलिप्स हो हो सकते हैं प्लेयर ऑफ द मैच- रवि शास्त्री
दिग्गज कमेंटेटर रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा,
"प्लेयर ऑफ द मैच के लिए मैं ऑलराउंडर को चुनूंगा। मैं भारत से अक्षर पटेल या रविंद्र जडेजा को चुनूंगा। न्यूजीलैंड से, मुझे लगता है कि ग्लेन फिलिप्स में कुछ खास है। वह फील्डिंग में कमाल दिखा सकता है। वह 40, 50 रन की पारी खेल सकते हैं। और शायद एक या दो विकेट लेकर आपको चौंका भी सकते हैं।"
इसके बाद भारत के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे रवि शास्त्री ने बताया कि विराट कोहली और केन विलियमसन वो खिलाड़ी हैं जिन्हें आप अच्छी शुरुआत करने देंगे तो वो काफी खतरनाक हो सकते हैं। शास्त्री ने इस कड़ी में रचिन रवींद्र का भी नाम लिया।
उन्होंने आगे कहा,
अब मौजूदा फॉर्म की बात करें तो कोहली (विराट)। जब ये खिलाड़ी शानदार फॉर्म में होते हैं और आप उन्हें अपने पहले 10 रन बनाने देते हैं, तो वे परेशानी में पड़ जाते हैं। चाहे वह विलियमसन हो या कोहली। इसलिए न्यूजीलैंड से, मैं विलियमसन को चुनूंगा। एक हद तक रचिन रवींद्र, वह एक शानदार युवा खिलाड़ी है। लेकिन जब ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं और आप उन्हें फाइनल में 10-15 रन बनाने देते हैं, तो वे दोगुने खतरनाक हो जाते हैं।"