Ravi Shastri Advice for Vaibhav Suryavanshi : आईपीएल में इस वक्त लोगों की जुबां पर केवल वैभव सूर्यवंशी का ही नाम है। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल ऑक्शन से ही चर्चा में बने हुए हैं। महज 13 साल की उम्र में उनका चयन आईपीएल में हो गया और 14 साल की उम्र में उन्होंने अपने करियर का पहला शतक भी लगा दिया। वैभव सूर्यवंशी ने ना केवल शतक लगाया बल्कि आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा भी किया। इस वक्त हर तरफ केवल उनकी ही चर्चा हो रही है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच और मशहूर कमेंटेटर रवि शास्त्री ने वैभव सूर्यवंशी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि वैभव सूर्यवंशी के सामने अब अगली बड़ी चुनौती क्या होगी और उन्हें किस तरह से इसका सामना करना चाहिए।
वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जयपुर में खेले गए मुकाबले में सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया। उन्होंने अपनी पारी में 11 जबरदस्त छक्के लगाए। वो अब आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने सिर्फ 30 गेंद पर शतक लगाया था। इसके अलावा वैभव अब आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 37 गेंद पर सेंचुरी जड़ी थी।
वैभव सूर्यवंशी के खिलाफ पेस और बाउंस का प्रयोग होगा - रवि शास्त्री
वैभव सूर्यवंशी की इस वक्त जहां काफी तारीफ हो रही है, वहीं पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उनके लिए अगली बड़ी चुनौती के बारे में बताया है। उन्होंने संजना गणेशन के साथ आईसीसी रिव्यू में बातचीत के दौरान कहा,
अभी वैभव सूर्यवंशी काफी युवा हैं। ऐसे में उन्हें खेलने दीजिए। इस उम्र में असफलता भी हाथ लगेगी। डिपेंड करता है कि वो फेलियर को कैसे हैंडल करते हैं। लोग कई सारी नई चीजों के साथ भी आएंगे। जब वो अगली बार बैटिंग करने के लिए आएंगे तो फिर उनके खिलाफ शॉर्ट बॉल का प्रयोग काफी ज्यादा होगा। जब आप किसी को पहली गेंद पर छक्का लगाते हैं तो फिर आपके ऊपर दया नहीं दिखाई जाती है। आपको परवाह नहीं कि वो 14, 12 या 20 साल के हैं। उनको वैसी ही तीखी गेंदबाजी होगी।