इंग्लैंड में भारत की पहली टेस्ट सीरीज जीत के 50 साल पूरे, रवि शास्त्री ने किया उस लम्हे को याद

Nitesh
सीरीज में जीत हासिल करने के बाद लोगों का अभिवादन स्वीकार करते भारतीय खिलाड़ी
सीरीज में जीत हासिल करने के बाद लोगों का अभिवादन स्वीकार करते भारतीय खिलाड़ी

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज जीतने के 50 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर वर्तमान भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रवि शास्त्री ने 1971 के ओवल टेस्ट मैच को याद किया है।

24 अगस्त 1971 को भारतीय टीम ने ओवल में इंग्लैंड को हराकर पहली बार अंग्रेजों को उन्हीं के घर में हराने का कारनामा किया था। भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया था।

रवि शास्त्री को वो मैच काफी अच्छी तरह से याद है

बीसीसीआई की वेबसाइट पर अपलोड किए गए वीडियो में रवि शास्त्री ने उस जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा, "50 साल पहले भारत ने इंग्लैंड को हराकर पहली बार वहां पर टेस्ट सीरीज जीती थी। मैं उस वक्त सिर्फ 9 साल का था और मुझे उस मुकाबले की हर एक गेंद अच्छी तरह से याद है। मैं रेडियो पर कमेंट्री सुन रहा था और उस वक्त काफी बेहतरीन कमेंटेटर्स हुआ करते थे। तीसरी और चौथी पारी में कड़ा मुकाबला हुआ। मुझे याद है फारूख इंजीनियर ने दोनों ही पारियों में रन बनाए थे। पहली पारी में उन्होंने अर्धशतक लगाया था और दूसरी पारी में नाबाद 28 रनों की पारी खेली थी। विशी (गुंडप्पा विश्वनाथ) रन बना रहे थे। अजित वाडेकर (भारतीय कप्तान) ने पहली पारी में रन बनाए थे। एकनाथ सोलकर ने गेंद और बल्ले से उपयोगी योगदान दिया था। उन्होंने वेंकट राघवन और चंद्रशेखर की गेंद पर जो दो कैच पकड़े थे वो काफी बेहतरीन थे। चंद्रशेखर ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी। उन्होंने 38 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे और मुझे अभी भी फिगर याद है। फारूख इंजीनियर ने पहली पारी में 59 रन बनाए थे।"

रवि शास्त्री ने आगे कहा "आबिद अली ने विजयी रन बनाया था, मुझे अभी भी याद है। उन्होंने प्वॉइंट की दिशा में चौका लगाया था। उस दिन ओवल में दर्शक पागल हुए जा रहे थे। आबिद स्टंप निकालना भूल गए थे और जब आधे रास्ते के बाद दोबारा वो स्टंप लेने गए तो वो वहां पर था ही नहीं।"

Quick Links