भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने राजकोट में इंग्लिश टीम को करारी शिकस्त दी। इस मैच के दौरान भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने दूसरे दिन के खेल के बाद पारिवारिक मेडिकल इमरजेंसी के कारण अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद वह चौथे दिन के खेल के दौरान वापस भी आ गए थे। अश्विन को इस इमरजेंसी की स्थिति में वापस लाने के लिए बीसीसीआई ने खास व्यवस्था की थी, जिसका खुलासा पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने किया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबले में कमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री ने कहा, ‘बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अश्विन के घर से वापस आने के लिए चार्टड प्लेन की व्यवस्था की थी। मेरे अनुसार बीसीसीआई से इसी तरह की मदद की जरूरत थी। बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट की संरक्षक है और इस तरह का काम करके वे बहुत आगे तक जाएंगे। इससे खिलाड़ियों को काफी अच्छा लगता है। इसमें बीसीसीआई के साथ-साथ अश्विन ने भी अच्छा गेस्चर दिखाया।’
आपको बता दें कि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से जानकारी देते हुए बताया था कि अश्विन की माँ की तबियत खराब है। इसी कारण वह राजकोट से अपने घर वापस गए थे। हालांकि अश्विन के जल्दी आने का मतलब है कि अब उनकी माँ के स्वास्थ्य में सुधार आया होगा, तभी उन्होंने चौथे दिन टेस्ट मुकाबले के लिए वापसी की।
गौरतलब हो कि भारत के इस दिग्गज गेंदबाज ने राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन इतिहास रचते हुए अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट पूरे किए थे। अश्विन के 500वें टेस्ट शिकार इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली बने थे। फैंस को यही उम्मीद है कि आने वाले दो मुकाबलों में भी अश्विन गेंद के साथ कमाल दिखाएँगे।