Hindi Cricket News: विराट कोहली को लेकर रवि शास्त्री का बड़ा बयान

विराट कोहली और रवि शास्त्री
विराट कोहली और रवि शास्त्री

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कप्तान विराट कोहली को लेकर कई बड़े बयान दिए हैं। साल की शुरुआत में आईएएनएस से बातचीत में रवि शास्त्री ने कई मुद्दों पर बात की और अपने विचार रखे।

रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर कहा कि वो टेस्ट क्रिकेट को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि जब विराट कोहली जैसा खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को प्रचार-प्रसार करता है तो इससे ना केवल भारतीय टीम बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट पर भी इसका काफी सकारात्मक असर पड़ता है। रवि शास्त्री ने आगे कहा कि विराट कोहली जिस एनर्जी लेवल और पैशन के साथ खेलते हैं, उसका कोई सानी नहीं है। मैंने किसी और कप्तान को मैदान पर इस तरह की भावना से क्रिकेट खेलते हुए नहीं देखा है। शास्त्री ने आगे कहा कि उन्होंने आज तक कोई एकदम परफेक्ट कप्तान नहीं देखा है। सभी कप्तानों की अपनी-अपनी खूबियां और कमजोरियां होती हैं। ठीक इसी तरह कोहली के अंदर भी कुछ खूबियां भी हैं और कुछ कमियां भी हैं।

ये भी पढ़ें: टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 5 ऐसे मौके, जब दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए

आपको बता दें कि भारतीय टीम को इस साल टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। एक कप्तान के तौर पर कोहली अभी तक कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं और इस साल वो इस सूखे को जरुर खत्म करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता