Ravi Shastri statement On Virat Kohli And Anushka Sharma : रविवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली द्वारा अपना 81वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए जाने पर विभिन क्रिकेट सितारों ने सोशल मीडिया पर उनकी सराहना की है। फैंस के साथ- साथ सभी क्रिकेटर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं। विराट के इस शतक के दौरान उनका लकी चार्म उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद रहीं थीं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पर्थ टेस्ट मैच के तीसरे दिन अनुष्का शर्मा स्टेडियम में मौजूद थीं।
विराट कोहली ने जैसे ही शतक लगाया अनुष्का शर्मा का चेहरा खिल उठा। इस दौरान विराट कोहली ने भी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस देते हुए सबका दिल जीत लिया। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। विराट कोहली के शानदार शतक को देख रवि शास्त्री ने पंद्रह साल पुराने वाक्ये का जिक्र किया। रवि शास्त्री का यह वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है।
रवि शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर कई बार जीत हासिल की है। भारतीय खिलाड़ी आॉस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को उनकी जमीन पर ही हराकर आएं हैं। विराट कोहली पिछले काफी समय से बुरे फॉर्म से गुजर रहे थे, लेकिन विराट ने पर्थ के मैदान पर 143 गेंद में अपना शतक पूरा किया। इस शतकीय पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का यह 30वां शतक था। विराट के इस शतक पर रवि शास्त्री ने साल 2015 के एक वाक्ये का जिक्र करते हुए बताया कि मुझे याद है कि मैं 2015 में कोच था और विराट कोहली खेल रहे थे। उस वक्त विराट कोहली अनुष्का शर्मा को डेट कर रहे थे। विराट कोहली अनुष्का शर्मा को अपने मैच में बुलाना चाहते थे, लेकिन सभी क्रिकेटर्स के लिए एक नियम था कि मैच के दौरान सिर्फ उनकी वाइफ आ सकती हैं गर्लफ्रेंड नहीं।
जब यह बात रवि शास्त्री को पता चला तो उन्होंने बीसीसीआई से बातचीत करके अनुष्का शर्मा को एंट्री दिलवाई थी। उस मैच में भी विराट कोहली ने शतक जड़ा था, और शतक जड़ते ही अनुष्का को फ्लाइंग किस दी, जैसा उन्होंने पर्थ में शतक जड़ने के बाद अनुष्का को फ्लाइंग किस देते हुए सेलिब्रेट किया था।