Ashwin Big Statement About Ravindra Jadeja : भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। इस सीरीज में मिली जीत में रविचंद्रन अश्विन का योगदान काफी अहम रहा। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। इसी वजह से रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। भारत को इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया का भी दौरा करना है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टूर के लिए रवींद्र जडेजा के साथ कंपटीशन को लेकर अश्विन ने बड़ा बयान दिया है।
चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान जब भारतीय टीम मुश्किल में थी, तब रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की साझेदारी ने ही वह मैच बचाया था। अश्विन और जडेजा ने मिलकर 199 रनों की साझेदारी की थी। उस मैच में अश्विन ने 6 विकेट भी लिए थे। वहीं जडेजा ने भी इस सीरीज में बड़ा कीर्तिमान हासिल किया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए। अश्विन और जडेजा की जुगलबंदी इस मैच में काफी शानदार देखने को मिली।
रवींद्र जडेजा के साथ मेरा कोई कंपटीशन नहीं है - अश्विन
वहीं अश्विन से जब ऑस्ट्रेलिया टूर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ किसी भी तरह के कंपटीशन को नकार दिया। अश्विन ने कहा,
मेरे लिए यह काफी सिंपल है। अगर जडेजा खेलते हैं तो हमेशा मैं उनको सपोर्ट करुंगा। मैंने कई बार इस बारे में कहा है। जडेजा के साथ कंपटीशन वाली चीज मेरे दिमाग में ही नहीं आती है। अगर रवींद्र जडेजा को खेलना है तो फिर उन्हें ही खेलना चाहिए। मुझे उनके ऊपर पूरा भरोसा है। जब भी वो मैदान में उतरते हैं, तो मैं उन्हें पूरा सपोर्ट करता हूं। जैसा मैंने कहा कि दूसरे देश और खासकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में जाकर जबरदस्त प्रदर्शन करना और टेस्ट मैच जीता काफी शानदार होता है। इस पर मुझे काफी गर्व महसूस होता है। जडेजा 300 विकेट लेने वाले दूसरे लेफ्ट ऑर्म स्पिनर हैं। इसके अलावा उनके शायद 3000 रन भी हो गए हैं। यह काफी बड़ी उपलब्धि है। भारतीय टीम लकी है कि उनके पास एक ही जैसे इतने दो बेहतरीन खिलाड़ी हैं।