भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच राजकोट में तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच भारत के स्टार अनुभवी फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के लिए काफी बस बन गया है, क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। अश्विन ने यह खास उपलब्धि इंग्लिश ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्रॉली को पवेलियन भेजकर पूरी की।
इंग्लैंड टीम की पहली पारी के 14वें ओवर में आर अश्विन ने जैक क्रॉली को रजत पाटीदार के हाथों कैच कराकर टेस्ट करियर में 500 शिकार पूरे किए। अश्विन ने अपनी यह उपलब्धि 98वें टेस्ट मुकाबले में पूरी की है। वह मुरलीधरन के बाद टेस्ट में दूसरे सबसे तेज 500 विकेट झटकने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन से पहले श्रीलंका के दिग्गज फिरकी गेंदबाज मुरलीधरन ने 87 टेस्ट मैचों में 500 विकेट लिए थे।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के दिग्गज अनिल कुंबले का नाम है, जिन्होंने 105 टेस्ट मैच में 500 विकेट पूरे किए थे। चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न हैं। वॉर्न ने 108 टेस्ट मैचों में 500 विकेट लिए थे। पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा हैं, जिन्होंने अपने करियर के 110वें मुकाबले में 500 टेस्ट विकेट पूरे किये।
टेस्ट में गेंदों के लिहाज से भी अश्विन दूसरे सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन ने 25714वीं टेस्ट गेंद पर अपने 500 विकेट पूरे किए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर ग्लेन मैक्ग्रा हैं। उन्होंने 25528 गेंदों पर 500 विकेट पूरे किए थे। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर की 28150 गेंदों में 500 विकेट का आंकड़ा पूरा किया था।
गौरतलब हो कि अश्विन भारत के दिग्गज गेंदबाज बनकर उभरे हैं। उन्होंने हरभजन सिंह के जाने के बाद, पूरी तरह से अपना दबदबा बनाया और घरेलू सरजमीं पर भारत की कामयाबी में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं।