IND vs BAN: जहीर खान और इशांत शर्मा को पीछे छोड़ इतिहास रच सकते हैं अश्विन, क्या कर पाएंगे यह बड़ा कारनामा?

vishal
r ashwin
आर अश्विन, ईशांत शर्मा और जहीर खान (X/@ImTanujSingh, @CricketopiaCom)

Ravichandran Ashwin Eyes On Big Record In Ban Test Series: इन दिनों टीम इंडिया ब्रेक पर चल रही है। इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश की चुनौती होने वाली है। फिलहाल बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है। जहां पर दोनों टीमों के बीच आज से टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है।

इसके बाद बांग्लादेश की टीम भारत का दौरा करेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर को होगा। इस सीरीज में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन के पास जहीर खान और इशांत शर्मा को पीछे छोड़कर बड़ा कारनामा करने का सुनहरा मौका होगा।

अश्विन करेंगे बड़ा कारनामा?

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। अक्सर अश्विन को अब टेस्ट क्रिकेट के दौरान ही टीम इंडिया में मौका मिलता हुआ दिखाई देता है। अब अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही अश्विन के पास भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का मौका भी होगा।

बता दें, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के नाम है। जहीर खान ने 31 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा दूसरे नंबर पर इशांत शर्मा का नाम आता है। ईशांत ने टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ 25 विकेट चटकाए हैं।

वहीं बात अगर आर अश्विन की करें तो अश्विन ने अभी तक 23 विकेट चटकाए हैं। अगर अश्विन बांग्लादेश के साथ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 9 विकेट हासिल कर लेते हैं तो फिर भारत की तरफ से बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे और इस मामले में जहीर खान को भी पीछे छोड़ देंगे।

टीम इंडिया के लिए अहम होगी ये टेस्ट सीरीज

भारतीय टीम के लिए ये टेस्ट सीरीज काफी अहम होने वाली है। इस टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया अपने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के अभियान की शुरुआत और भी मजबूती के साथ करेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरा मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications