रविचंद्रन अश्विन ने बल्लेबाजी के बाद डांस में भी दिखाया जलवा, टीम के चैंपियन बनने पर खुशी से झूमे; देखें वीडियो

Photo Credit: X@Devsharmahere snapshots
Photo Credit: X@Devsharmahere snapshots

Ravichandran Ashwin shows his Dance moves: भारतीय टीम (Team India) के प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वर्तमान में अपनी तूफानी बल्लेबाजी को लेकर काफी चर्चा में। अपनी बल्लेबाजी के बलबूते उन्होंने अपनी टीम डिंडिगुल ड्रैगन्स को TNPL 2024 का खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चैंपियन बनने के बाद अश्विन ने ड्रेसिंग रूम में अपने शानदार डांस मूव्स से भी सभी का दिल जीता।

Ad

TNPL 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद खुशी से झूमे रविचंद्रन अश्विन

TNPL 2024 का फाइनल मैच रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई वाली डिंडिगुल ड्रैगन्स और डिफेंडिंग चैंपियन लाइका कोवाई किंग्स के बीच खेला गया था। डिंडिगुल ड्रैगन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। कोवाई किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में डिंडिगुल ने इस टारगेट को 6 विकेट खोकर एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था।

चैंपियन बनने के बाद डिंडिगुल टीम के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जोरदार जश्न मनाया। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें डिंडिगुल के कुछ खिलाड़ी जीत की खुशी में डांस करते नजर आ रहे हैं। अपनी टीम के खिलाड़ियों को नाचते देखकर अश्विन से भी नहीं रहा जाता और वह उन सभी के साथ मिलकर अपने डांस मूव्स दिखाना शुरू कर देते हैं।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

TNPL 2024 में रविचंद्रन अश्विन ने किया बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन

तमिलनाडु प्रीमियर लीग के आठवें सीजन में रविचंद्रन अश्विन ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी खूब धमाल मचाया। अश्विन अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 10 मैचों में 36 की औसत से 252 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.80 का रहा था। उन्होंने तीन अर्धशतक भी जमाए और 69* रन उनका उच्चतम स्कोर रहा। गेंदबाजी में अश्विन ने 9 विकेट भी हासिल किए।

वहीं फाइनल जीत के बाद अश्विन ने खुशी जताई कि वो इस साल पूरा टूर्नामेंट खेलने में सफल हो पाए। टूर्नामेंट के दौरान टीम के साथ बिताए समय से स्टार ऑलराउंडर काफी खुश दिखे और अपनी टीम के खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications