रविचंद्रन अश्विन का फाइनल में भी धमाल, जड़ा लगातार तीसरा अर्धशतक; अपनी टीम को बनाया चैंपियन 

रविचंद्रन अश्विन ने फाइनल में जोरदार प्रदर्शन किया (Photo Credit: X/@TNPremierLeague)
रविचंद्रन अश्विन ने फाइनल में जोरदार प्रदर्शन किया (Photo Credit: X/@TNPremierLeague)

Lyca Kovai Kings vs Dindigul Dragons Final: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2024 के फाइनल मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स ने लाइका कोवाई किंग्स को 6 विकेट से हराकर पहली बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। मुकाबले में पहले खेलते हुए लाइका कोवाई किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 129/7 का स्कोर बनाया था, जवाब में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने 18.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। डिंडीगुल टीम के कप्तान अश्विन ने एक बार फिर उम्दा बल्लेबाजी की और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

शाहरुख खान की टीम बड़ा स्कोर बनाने में रही नाकाम

टीएनपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाली लाइका कोवाई किंग्स का फाइनल में उम्मीद के मुताबिक खेल नहीं देखने को मिला और इसी वजह से टीम बड़ा स्कोर भी नहीं बना पाई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाइका कोवाई किंग्स ने सिर्फ 51 के स्कोर तक अपने 4 प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए, जिसमें साई सुदर्शन भी शामिल थे। सुदर्शन के बल्ले से 14 गेंद पर सिर्फ 14 रन ही आए। राम अरविन्द ने सबसे ज्यादा 27 और अतीक उर रहमान ने 25 रन का योगदान दिया, जबकि कप्तान शाहरुख खान सिर्फ 3 रन बना पाए। आखिरी में मोहम्मद मोहम्मद 15 और एम सिद्धार्थ 7 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह लाइका कोवाई किंग्स 120 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रही। डिंडीगुल ड्रैगन्स की तरफ से संदीप वारियर, वरुण चक्रवर्ती और पी विग्नेश ने दो-दो विकेट लिए।

अश्विन ने सूझबूझ भरी पारी से अपनी टीम की जीत में निभाई अहम भूमिका

लक्ष्य का पीछा करते हुए डिंडीगुल ड्रैगन्स की शुरुआत भी खास नहीं रही और दोनों ओपनर तीसरे ओवर तक पवेलियन लौट गए। रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर बाबा अपराजित (32) ने अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 88 तक ले गए। अपराजित के आउट होने के बाद भी अश्विन एक छोर पर जमे रहे और लगातार तीसरा अर्धशतक बनाया। उन्होंने आउट होने से पहले 46 गेंद पर 52 रन की पारी खेली। इसके बाद सरथ कुमार ने 15 गेंद पर तेजी से 27 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को 19वें ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now