Ravichandran Ashwin on Jasprit Bumrah's fittest Cricketer statements: हाल ही में जसप्रीत बुमराह ने एक कार्यक्रम के दौरान सवाल का जवाब देते हुए खुद को टीम इंडिया का सबसे फिट खिलाड़ी बताया था। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ फैंस भड़क गए और उन्होंने बुमराह को ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब इस मामले को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अश्विन ने बुमराह की जमकर प्रशंसा की और तेज गेंदबाज का हालिया बयान के लिए बचाव भी किया।
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले जसप्रीत बुमराह एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहां पर एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि आपके हिसाब से टीम इंडिया का सबसे फिट खिलाड़ी कौन है। इस सवाल के जवाब में रिपोर्टर समेत काफी लोगों को उम्मीद थी कि बुमराह पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम लेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। बुमराह ने कहा था कि मुझे पता है कि आप क्या जवाब खोज रहे हैं, लेकिन मैं अपना नाम बताना चाहूंगा, क्योंकि मैं एक तेज गेंदबाज हूं। बतौर तेज गेंदबाज इस तरह की गर्मी में खेलना आसान नहीं है। इसलिए मैं हमेशा तेज गेंदबाज को प्रमोट करूंगा।
अश्विन ने बुमराह की जमकर की तारीफ
ऑफ स्पिनर ने हिंदी में लॉन्च किए गए अपने यूट्यूब चैनल 'Ash ki Baat' में जसप्रीत बुमराह की आलोचना करने वालों को फटकार लगाई और कहा कि कपिल देव के बाद बुमराज के जैसा प्रभाव किसी का भी नहीं रहा है। अश्विन ने कहा,
"जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाज हैं। वह 145 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते रहते हैं। वह भारतीय क्रिकेट के कोहिनूर हीरे हैं। वह जो भी बोलना चाहते हैं, बोलने दो और हमे उसे मान लेना चाहिए। कपिल देव के बाद क्या बुमराह से बड़ा कोई भारतीय गेंदबाज हुआ है? लोग कहना चाहते हैं कि चोटिल होने के बावजूद बुमराह फिट क्रिकेटर कैसे हैं? एक टिपर लॉरी और एक मर्सिडीज-बेंज में बहुत अंतर है। टिपर लॉरी को इतने भार के साथ उत्तर से दक्षिण की ओर जाना पड़ता है। एक तेज गेंदबाज एक टिपर लॉरी है, वे चोटिल होते ही हैं। वह स्ट्रेस फ्रैक्चर से लौटे हैं और 145 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्हें श्रेय मिलना चाहिए।"