Ravichandran Ashwin can break these 5 record in IND vs BAN Kanpur Test: चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ भारत को जीत दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका रविचंद्रन अश्विन की रही। अश्विन ने पहले अपनी बल्लेबाजी से धमाल किया और फिर गेंदबाजी में कहर बरपाया। उन्होंने टीम इंडिया की पहली पारी में मुश्किल समय में आकर 113 रन बनाए और फिर बांग्लादेश की दूसरी पारी में 6 विकेट भी झटके। इस तरह अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर अश्विन ने भारत को 280 रन से जीत दिलाई, साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
अब भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेलना है। इस मुकाबले की शुरुआत 27 सितंबर से होगी। ऐसे में अश्विन के पास एक बार फिर कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 रिकॉर्ड का जिक्र करने जा रहे हैं।
5. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में सबसे ज्यादा विकेट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले स्थान पर हैं, जबकि आर अश्विन दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। हेजलवुड ने 51 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में 48 सफलताएं हासिल कर चुके अश्विन के पास कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ चार विकेट लेकर पहले स्थान पर जाने का मौका रहेगा।
4. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट वाली लिस्ट में चामिंडा वास को पीछे छोड़ने का मौका
रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक अपने करियर में तीनों फॉर्मेट को मिलकार 282 मैचों में 750 विकेट चटकाए हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 12वें स्थान पर है। अगर अश्विन कानपुर में 12 विकेट लेने में सफल रहे तो फिर श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास (761 विकेट) को पछाड़कर 11वें स्थान पर आ जाएंगे।
3. डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
अश्विन ने साल 2019 से शुरू हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक 36 मैच की 69 पारियों में 180 विकेट चटकाए हैं और दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। पहले स्थान पर 43 मैच में 187 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन मौजूद हैं। अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 8 विकेट लेकर टॉप पर पहुंच सकते हैं।
2. टेस्ट क्रिकेट में सातवां सबसे सफल गेंदबाज बनने का मौका
चेन्नई टेस्ट में अश्विन ने 6 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल गेंदबाजों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श (519 विकेट) को पीछे छोड़ दिया और 522 विकेट के साथ आठवें स्थान पर आ गए। अब कानपुर में 9 विकेट लेने पर अश्विन के पास सातवें स्थान पर काबिज नाथन लियोन (530 विकेट) को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा।
1. एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे सफल गेंदबाज बनने का मौका
कानपुर में खेले जाने वाले मैच में अगर अश्विन ने नाथन लियोन को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया तो वह फिर इस फॉर्मेट में एक्टिव प्लेयर्स में सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे। अश्विन और लियोन के अलावा टॉप 6 गेंदबाज संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में अश्विन के पास इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम करने का मौका रहेगा।