Virat Kohli bow down infront of Ravichandran Ashwin: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 से 22 सिंतबर के बीच चेन्नई में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब रहा और बांग्लादेश को 280 रन से होकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें से एक में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपनी ही टीम के साथ रविचंद्रन अश्विन के आगे नतमस्तक होते दिख रहे हैं, सरल शब्दों में कहें तो कोहली ने अश्विन की प्रशंसा में उनके सामने अपना सिर झुकाया। विराट के इस जेस्चर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन के सम्मान में झुकाया सिर
दरअसल, आर अश्विन ने बांग्लादेश के मुकाबले की पहली पारी में बल्ले से कमाल दिखाया और अपने करियर का छठा टेस्ट शतक जड़ने में कामयाब रहे। इसके बाद, उन्होंने मेहमान टीम की दूसरी पारी में अपनी फिरकी का जलवा दिखाया और 6 विकेट झटके। इस तरह अश्विन ने 37वीं बार अपने टेस्ट करियर में 5 विकेट हॉल लिया। इस दौरान अश्विन ने जैसे ही पांचवां विकेट लिया, तभी साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाने में व्यस्त इस ऑफ स्पिनर के सामने विराट कोहली अपना सिर झुकाते हुए नजर आए और उनकी इस उपलब्धि को सराहा।
आप भी देखिए वायरल वीडियो:
चेन्नई टेस्ट के हीरो साबित हुए रविचंद्रन अश्विन
मुकाबले की बात की जाए तो टॉस जीतकर बांग्लादेश ने भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया था लें टीम इंडिया के मुख्य बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और स्कोर 144/6 हो गया। यहां से रविचंद्रन अश्विन ने काउंटर अटैक किया और उनका साथ रवींद्र जडेजा ने दिया। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 199 रन जोड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। अश्विन ने 113 रन की पारी खेली, जबकि जडेजा के बल्ले से 86 रन आए। इन दोनों की पारियों की मदद से भारत ने 376 का स्कोर बनाया, जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 149 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में शुभमन गिल (119*) और ऋषभ पंत (109) के शतकों की मदद से 287/4 का स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी। पहली पारी में पिछड़ने के कारण बांग्लादेश को 515 का लक्ष्य मिला और टीम 234 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अश्विन को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।