शतक बनाने के बावजूद अश्विन का गेंदबाजी प्रेम जारी, भारत की जीत के बाद दिया बड़ा बयान 

ravichandran ashwin statement for me bowling comes first all the time ind vs ban chennai test
अश्विन का ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला (Photo Credit: X@CricCrazyJohns, @WasimJaffer14)

Ravichandran Ashwin statement after India win against Bangladesh: चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को भारत ने 280 रन से जीत लिया। इस मैच में रविचंद्रन अश्विन को उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अश्विन ने शतक (113 रन) बनाने के साथ ही पारी में 6 विकेट हासिल किए। मुकाबले के बाद, पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ चेन्नई के घरेलू मैदान के बारे में खुलकर बात की।

रविचंद्रन अश्विन के मुताबिक चेन्नई स्टेडियम में खेलना उनके लिए एक बेहद अद्भुत एहसास है। अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए अश्विन ने कहा कि मैंने इसी स्टेडियम के स्टैंड्स में बैठकर कई टेस्ट और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले देखे हैं। अश्विन ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा,

"मैं मुख्य रूप से बतौर गेंदबाज खेलता हूं। ऐसे में मेरे लिए गेंदबाजी सबसे पहले आती है। मैं आमतौर पर हर समय एक गेंदबाज की तरह ही सोचता हूं, लेकिन जब भी मेरे हाथ में बल्ला आता है तो एक बल्लेबाज की तरह सोचने का प्रयास करता हूं। बल्लेबाजी एक ऐसी चीज है जो स्वाभाविक रूप से आ जाती है। हालांकि, बीते कुछ समय में मैंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को ठीक तरह से मैनेज करने का प्रयास किया है और काफी हद तक सफल भी रहा हूं, लेकिन यह अभी भी प्रक्रिया में है।"

बता दें कि रविचंद्रन अश्विन कई मौकों पर टेस्ट क्रिकेट में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए देखे गए हैं। हालांकि, बावजूद इसके वह खुद को मुख्य रूप से एक गेंदबाज मानते हैं। अश्विन के मुताबिक उनके लिए गेंदबाजी सबसे पहले है और वह लंबे समय से गेंद-बल्ले के बीच सामंजस्य बिठाने का प्रयास कर रहे हैं।

टेस्ट क्रिकेट में अश्विन के नाम दर्ज हैं शानदार आंकड़े

अश्विन के टेस्ट आंकड़ों पर नजर डालें तो वह कुल 522 विकेट हासिल कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 37 बार पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। इसी के साथ वह अभी तक 6 टेस्ट शतक भी जड़ चुके हैं। वहीं, हालिया तौर पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 10वां प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता। अश्विन के लिए आगामी टेस्ट सीजन काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि भारत की सफलता में उनके प्रदर्शन की अहमियत काफी ज्यादा होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications