रविचंद्रन अश्विन निकले अनिल कुंबले से भी आगे, चेन्नई टेस्ट में रच दिया इतिहास

India Portraits - ICC World Test Championship Final 2023 - Source: Getty
अश्विन ने बनाया चेन्नई टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड

Ravichandran Ashwin oldest spinner takes 5 wicket haul for India: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की। 515 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम दूसरी पारी में महज 234 रन ही बना सकी, जिसके चलते भारत ने यह मुकाबला 280 रन से जीत लिया। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाजों को बांधे रखा। दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 6 विकेट हासिल किए। इस दौरान चेन्नई टेस्ट में 5 विकेट हॉल हासिल करते ही अश्विन ने कीर्तिमान रच दिया।

Ad

अश्विन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने मुकाबले में जीत हासिल करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में अपनी स्थिति और मजबूत की। रविचंद्रन अश्विन अब किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा टेस्ट में 5 विकेट हॉल हासिल करने वाले वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। अश्विन (38 साल 2 दिन) ने इस मामले में पूर्व भारतीय दिग्गज वीनू मांकड़ (37 साल 306 दिन) के रिकॉर्ड को तोड़ा। वहीं, अनिल कुंबले (37 साल 7 दिन) भी पीछे छूट गए। बता दें कि अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शानदार शतक जड़ा था, जिसकी बदौलत शुरुआती झटकों के बाद भारतीय पारी संभल गई थी।

Ad

Ravichandran Ashwin ने कर्टनी वॉल्श को भी पछाड़ा

रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई टेस्ट के दौरान एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कैरेबियाई दिग्गज कर्टनी वॉल्श को भी पीछे छोड़ दिया। वॉल्श के नाम टेस्ट क्रिकेट में 519 विकेट दर्ज हैं, जबकि अश्विन के 522 विकेट हो गए हैं। यह ऑफ स्पिनर टेस्ट क्रिकेट में आठवां सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बन गया है। अश्विन की नजर अब ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन पर होगी, जो 530 विकेट के साथ लिस्ट में उनसे एक स्थान ऊपर हैं। वहीं, 800 टेस्ट विकेट के साथ श्रीलंकाई दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन लिस्ट में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। अश्विन लंबे समय से भारतीय टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा हैं और उन्होंने हर मौके को सही से भुनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया है।

Quick Links

Edited by Rajat Verma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications