IND vs BAN: रविचंद्रन अश्विन के पिता बेटे की 'मास्टर क्लास' एन्जॉय करते आए नजर, खास तस्वीर आई सामने 

Photo Credit: X@rohitnation_
Photo Credit: X@rohitnation_

Ravichandran Ashwin father enjoying Chennai Test from Stadium: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच आज से चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई में शुरू हुआ। मुकाबले की शुरुआत में नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। शुरुआत में टीम के लिए ये फैसला सही साबित हुआ, क्योंकि हसन महमूद ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर की धज्जियां उड़ाकर रख दी थीं। हालांकि, इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की ओर से सधी हुई बल्लेबाजी देखने को मिली। दोनों के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने मोर्चा संभाला।

रविचंद्रन अश्विन की पारी का लुत्फ उठाते दिखे उनके पिता

बता दें कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और केएल राहुल के फ्लॉप प्रदर्शन से भारतीय फैंस का दिल टूटा। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया शायद 200 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी, लेकिन जडेजा और अश्विन ने अपनी उपयोगिता साबित की। इस दौरान अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जमाया। दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर के बल्ले से ये पारी ऐसे मौके पर आई, जब उनके पिता स्टेडियम में मौजूद रहे।

दरअसल, अश्विन के पिता रविचंद्रन भारतीय टीम और अपने बेटे का हौसला बढ़ाने के लिए खासतौर पर स्टेडियम में मौजूद रहे। अश्विन की बल्लेबाजी के दौरान वह कैमरा की तरफ देखकर हाथ हिलाते भी नजर आए। इस वाकये की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है।

आप भी देखें यह तस्वीर:

बता दें कि अश्विन और जडेजा ने सातवें विकेट के लिए अब तक 150 से अधिक रन की पार्टनरशिप कर ली है। इनकी पारियों की बदौलत टीम इंडिया का स्कोर भी 300 के पार पहुंच गया है। बांग्लादेशी गेंदबाजों ने शुरुआत में बड़े विकेट लेकर टीम इंडिया पर जो दबाव बनाया, उसे इस जोड़ी ने पूरी तरह से बेअसर साबित कर दिया।

यशस्वी जायसवाल ने भी 56 रन की अहम पारी खेली थी और ऋषभ पंत ने बखूबी उनका साथ निभाया था। पंत ने 52 गेंदों में 39 रन बनाए। अब टीम इंडिया की कोशिश एक बड़ा स्कोर बनाने की है। बांग्लादेश को टीम इंडिया की पारी समेटने के लिए 4 विकेट चाहिए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications