Ravichandran Ashwin Batting: तमिलनाडु प्रीमियर लीग का मुकाबला लाइका कोवाई किंग्स और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच 4 अगस्त को खेला जाना है। डिंडीगुल ड्रैगन्स को फाइनल तक ले जाने में कप्तान रविचंद्रन अश्विन का बड़ा योगदान रहा, जो गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से कमाल दिखा रहे हैं और अपनी टीम के लिए टॉप ऑर्डर में लगातार दो जबरदस्त अर्धशतक पारियां खेल चुके हैं। अश्विन की बल्लेबाजी में बदलाव देकर सभी काफी हैरान और अब इस दिग्गज खिलाड़ी ने खुद खुलासा किया है कि उन्हें आईपीएल 2024 के बाद अपने गेम को थोड़ा और बेहतर करने की जरूरत महसूस हुई थी।
अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर किया बड़ा खुलासा
तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले से पहले मीडिया से बात करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा,
"जाहिर है, पिछले आईपीएल में, मुझे लगा कि मुझे अपने खेल को बड़ा करने और स्क्वायर एरिया पर काम की जररूरत है। क्योंकि मुझे पता है कि मैं गेंद को जमीन पर मार सकता हूं, और मैं अपने पैरों का उपयोग कर सकता हूं। मैं कुछ और अलग करना चाहता था, यह कुछ ऐसा है जो मुझे खुद से पूछना था। इसलिए अगर मैं वह सवाल पूछ सकता हूं और अगर मुझे जवाब मिल सकता है, तो यह मुझे खेल में दिलचस्पी रखने और खुद को तलाशने के लिए एक नया अवसर देता है।"
एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 में खूब चला अश्विन का बल्ला
बता दें कि डिंडीगुल ड्रैगन्स का सामना एलिमिनेटर में चेन्नई सुपर गिल्लीज से हुआ था, जिसमें अश्विन की टीम ने 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। मुकाबले में पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर गिल्लीज ने 20 ओवर में 158/6 का स्कोर बनाया था, जवाब में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने अश्विन की 35 गेंद पर 57 रन की पारी की बदौलत अंतिम ओवर में जीत दर्ज कर ली थी। इसके बाद, क्वालीफायर 2 में आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस को 9 विकेट से हराकर डिंडीगुल ड्रैगन्स ने फाइनल में स्थान पक्का किया। इस मुकाबले में अश्विन ने बल्लेबाजी में ओपनिंग की और 30 गेंद पर 11 चौके और 3 छक्के मदद से 69 रन की नाबाद पारी खेली। इस तरह उन्होंने अपनी टीम के लिए प्लेऑफ में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। फाइनल में भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की आस होगी।