Ravichandran Ashwin Returns to Chennai: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला गया था, जो कि बार-बार बारिश का खलल पड़ने की वजह से ड्रा हो गया। इस मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके सभी को चौंका दिया था। संन्यास की घोषणा करने के कुछ ही घंटो के अंदर अश्विन चेन्नई वापस लौट आए। घर पहुंचने के बाद अश्विन का बैंड-बाजे के साथ जोरदार तरीके से स्वागत हुआ है।
एयरपोर्ट पर अश्विन को देखकर फैंस हुए उत्साहित
चेन्नई एयरपोर्ट पर अश्विन को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। फैंस ने अश्विन को देखते ही शोर मचाना शुरू कर दिया था। उनके बीच दिग्गज स्पिनर के साथ सेल्फी लेने की होड़ भी मची। इसके बाद जब अश्विन कार के जरिए अपने घर पहुंचे, तो उन्हें एक बड़ा सरप्राइज मिला।
दरअसल, अश्विन के स्वागत के लिए उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों ने खास इंतजाम किया था। अश्विन जैसे ही अपनी कार से घर पहुंचते हैं, तो बैंड-बाजे की आवाज जोर-जोर से सुनाई देने लगती है। अश्विन खुद भी अपना इस तरह से स्वागत होता देखकर थोड़े सरप्राइज हो जाते हैं। इस दौरान अश्विन के पारिवारिक सदस्य थोड़े भावुक भी नजर आए। अश्विन को गले में फूलों से बने हार पहनाए जाते हैं, जिसके बाद वह कुछ फैंस को ऑटोग्राफ भी देते दिखे।
आप भी देखें यह वीडियो:
अश्विन की गिनती भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में होती है। टेस्ट फॉर्मेट में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सातवें नंबर पर रहे। अश्विन ने अनिल कुंबले के बाद इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं। गेंद के साथ-साथ अश्विन ने मौका मिलने पर बल्ले के साथ भी कुछ बेहतरीन पारियां खेलीं। उन्होंने 6 शतकों और 14 अर्धशतक की मदद से 3503 रन बनाए।
अश्विन ने अपने वनडे करियर में 116 मैच खेले और 33.20 की औसत से 156 विकेट झटके। बल्लेबाजी में 707 रन बनाए, जिसमें एक फिफ्टी शामिल है। वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 72 विकेट अपने नाम किए।