उम्मीद करता हूं कि रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया सीरीज तक फिट हो जाएंगे, रविचंद्रन अश्विन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Four
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Four

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R.Ashwin) ने भारतीय टीम से बाहर चल रहे प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो उम्मीद कर रहे हैं कि जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक फिट होकर मैदान में वापस आ जाएंगे। हालांकि वो खुद अपनी बल्लेबाजी पर भी काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

भारतीय टीम को फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये चारों ही मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम हैं। इन मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना सकती है।

मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए एक अलग एंगल पर काम कर रहा हूं - अश्विन

रविचंद्रन अश्विन के मुताबिक इस अहम सीरीज के लिए वो अपनी बल्लेबाजी पर भी फोकस कर रहे हैं साथ ही उन्हें ये भी उम्मीद है कि जडेजा तब तक फिट होकर वापस आ जाएंगे।

न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा 'मैंने निश्चित तौर पर अपनी बल्लेबाजी पर काफी कड़ी मेहनत की है। पिछले 18 महीने से मेरी बल्लेबाजी अच्छी रही है। इसलिए जब भी घरेलू श्रृंखला होती है तो मैं कड़ी मेहनत करता हूं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि जडेजा टीम में वापसी करेंगे, लेकिन मेरे दिमाग में भी कुछ चल रहा है। मैं देख रहा हूं कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में किस तरह खेल रही है और इसी वजह से मैं कुछ अलग एंगल पर काम कर रहा हूं।'

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा पिछले कुछ समय से घुटने की चोट के कारण भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप से पहले वो टीम से बाहर हो गए थे और तब से ही वो रिकवरी के लिए जमकर प्रयास कर रहे हैं। जडेजा घुटने की सर्जरी के बाद बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में वापसी के लिए पसीना बहा रहे हैं।

Quick Links