उम्मीद है एक दिन मैं भी राहुल द्रविड़ की तरह कोच बनूंगा और तब...अश्विन ने विराट कोहली को लेकर दिया मजेदार जवाब

Nitesh
India Nets Session
रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन जवाब दिया

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले वॉर्म-अप मैच में बेहतरीन तरीके से जीत हासिल की। हालांकि इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली और केएल राहुल नहीं खेले। इन दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों ने मैच के बाद प्रैक्टिस किया। वहीं अश्विन से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली के प्लेइंग इलेवन में ना होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेहद ही मजेदार जवाब दिया।

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले वॉर्म-अप मैच में 13 रनों से जीत हासिल की। प्रैक्टिस मैच के बाद विराट कोहली बल्ला लेकर मैदान में आ गए और थ्रो डाउन के जरिए बल्लेबाजी का अभ्यास किया। उनके साथ दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी मौजूद रहे। विराट कोहली के लिए ये टी20 वर्ल्ड कप काफी अहम होने वाला है। इसी वजह से वो अपनी तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। वहीं केएल राहुल भी चाहते हैं कि इस बार वर्ल्ड कप में वो अच्छा करें। टीम का उप कप्तान होने के नाते उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। मैदान में इन दोनों ही बल्लेबाजों को जमकर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया।

जब मैं राहुल द्रविड़ की जगह आउंगा तब इन सवालों का जवाब दूंगा - अश्विन

हालांकि विराट कोहली और केएल राहुल वॉर्म-अप मैच के प्लेइंग इलेवन में नहीं थे। मैच के बाद अश्विन से इसको लेकर सवाल पूछा गया। रविचंद्रन अश्विन ने कहा 'मैं चाहता हूं कि एक दिन राहुल द्रविड़ की तरह कोच बनूं और इन सारे सवालों के जवाब दे पाऊं लेकिन अभी आपके जितना मेरा भी अनुमान है।'

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं जिनमें भारतीय टीम के खिलाड़ियों को अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है। कुछ समय पहले ही युजवेंद्र चहल की भी प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो वायरल हुई थी। वहीं अश्विन, दिनेश कार्तिक और कुछ अन्य भारतीय खिलाड़ियों को अभ्यास से समय निकालकर ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड टी20 मैच का लुत्फ उठाते भी देखा गया था।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment