एशिया कप 2023 (Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पाकिस्तान टीम की काफी तारीफ की है। अश्विन के मुताबिक पाकिस्तान ने अगर इसी तरह से परफॉर्म किया तो फिर ना केवल एशिया कप बल्कि वर्ल्ड कप में भी उन्हें हराना आसान नहीं होगा।
पाकिस्तान ने नेपाल को पहले मैच में बुरी तरह हराकर अपने एशिया कप अभियान की शानदार शुरुआत की है। पाकिस्तान की टीम भारत के मुकाबले काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले में खेला जाएगा। एशिया कप में ये भारत का पहला मैच होगा और टीम चाहेगी कि जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया जाए। हालांकि पाकिस्तान के फॉर्म को देखते हुए उन्हें हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
पाकिस्तान की टीम में काफी गहराई है - रविचंद्रन अश्विन
अश्विन के मुताबिक बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अगर इसी तरह से बल्लेबाजी करते रहे तो फिर पाकिस्तान टीम को हराना काफी मुश्किल काम होगा। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
अगर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान बल्ले से लगातार इसी तरह का परफॉर्मेंस देते रहे तो फिर एशिया कप और वर्ल्ड कप में पाकिस्तान काफी जबरदस्त टीम होगी। पाकिस्तान काफी असाधारण टीम है। उनकी टीम में काफी गहराई है। उन्होंने काफी बेहतरीन क्रिकेटर्स को डेवलप कर लिया है।
आपको बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली काफी जबरदस्त साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ जब मुकाबला होता है तो फिर विराट कोहली काफी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं। वो पूरी तरह से जिम्मेदारी लेते हैं और वो चेज मास्टर हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी गेंदबाजों को खेला था और इसी वजह से उन्हें पता होगा कि पाकिस्तानी गेंदबाज किस तरह की गेंदबाजी करते हैं।