Ravichandran Ashwin imitates Rahul Dravid celebration: 4 अगस्त को तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 के सीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स ने लाइका कोवाई किंग्स को 6 विकेट से मात देकर पहली बार ट्रॉफी जीतने में कामबयाबी हासिल की। पहली बार टूर्नामेंट जीतने की खुशी डिंडीगुल ड्रैगन्स के सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर दिखी। वहीं, जब कप्तान अश्विन ट्रॉफी लेने आए तो उन्होंने खास अंदाज में इसका जश्न मनाया, जिसे देखकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
राहुल द्रविड़ को तमिलनडु प्रीमियर लीग के फाइनल के लिए खास तौर पर आमंत्रित किया गया था और उन्होंने वहां पहुंचकर टूर्नामेंट के फाइनल में चार चांद लगा दिए। इसके बाद, द्रविड़ ने ही चैंपियन टीम को ट्रॉफी सौंपी और इसी दौरान रविचंद्रन अश्विन ने उनकी नकल उतारी।
रविचंद्रन अश्विन ने राहुल द्रविड़ के अंदाज में मनाया टीएनपीएल की जीत का जश्न
दरअसल, राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के 17 साल बाद दोबारा टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन का बेहद ही जोरदार तरीके से जश्न मनाया था। उन्होंने ट्रॉफी को हवा में ऊपर उठाकर जीत को सेलिब्रेट किया था। इसकी काफी चर्चा भी हुई थी, क्योंकि आमतौर पर द्रविड़ काफी शांत रहते हैं और अपने इमोशंस को जल्दी जाहिर नहीं होने देते। वहीं, जब द्रविड़ ने अश्विन को टीएनपीएल की ट्रॉफी सौंपी तो उन्होंने भी हवा में ट्रॉफी उठाकर द्रविड़ को उस जश्न की याद दिलाई और ऐसा देखकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
बता दें कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टीम इंडिया के साथ टी20 वर्ल्ड कप तक ही था और अब उनकी जगह गौतम गंभीर ने ले ली है। द्रविड़ के भविष्य को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं आई है लेकिन मीडिया में रिपोर्ट्स हैं कि वह आईपीएल 2025 में किसी टीम के साथ कोचिंग स्टाफ में नजर आ सकते हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स का भी नाम शामिल है। इस टीम के लिए द्रविड़ एक खिलाड़ी के तौर पर खेल चुके हैं और मेंटर की भी भूमिका निभाई है।
अश्विन ने तमिलनाडु प्रीमियर के फाइनल में खेली जोरदार पारी
फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए लाइका कोवाई किंग्स ने 20 ओवर में 129/7 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने 19वें ओवर में 131/4 का स्कोर बनाते हुए मुकाबले को अपने नाम किया। अश्विन ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 52 रन की पारी खेली और यह उनका लगातार तीसरा अर्धशतक रहा। उन्हें अपनी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।