ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को अपना सबसे बड़ा कोच बताया है। नाथन लियोन के मुताबिक वो अश्विन का काफी ज्यादा सम्मान करते हैं, क्योंकि उनसे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है।
नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल ऑफ स्पिनर बन चुके हैं। वो कंगारू टीम की तरफ से शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा के बाद तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वो अभी तक 122 टेस्ट मैचों में 496 विकेट चटका चुके हैं और जल्द ही 500 विकेटों का आंकड़ा भी हासिल करने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले केवल शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा ने ही टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लिए थे और नाथन लियोन अब तीसरे गेंदबाज बन सकते हैं।
मैंने अश्विन से काफी कुछ सीखा है - नाथन लियोन
रविचंद्रन अश्विन और नाथन लियोन इस समय के दो सबसे बेहतरीन स्पिनर्स हैं। अगर टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो शायद इनके आस-पास भी कोई नहीं है। नाथन लियोन ने अश्विन की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा,
अगर आप अश्विन को देखें तो वो एक वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं। मैंने उनको उनके करियर की शुरुआत से ही देखा है। हम पूरी दुनिया में कई बार अलग-अलग कंडीशंस में एक दूसरे के खिलाफ भी खेले हैं। अश्विन का मैं काफी सम्मान करता हूं। जिस तरह से उन्होंने अभी तक चीजें की हैं, वो काबिलेतारीफ हैं। आपके पास मौका होता है कि जिन खिलाड़ियों के खिलाफ आप खेल रहे हैं, उनसे भी सीख हासिल करें और अश्विन शायद मेरे सबसे बड़े कोच में से एक हैं।
आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन इस वक्त टेस्ट में भारत के सबसे प्रमुख स्पिनर हैं। वो 489 विकेट अभी तक अपने करियर में ले चुके हैं।