R Ashwin Kidnapping Story: भारत में अन्य खेलों के बजाय सबसे ज्यादा क्रिकेट को पसंद किया जाता है। देश भर में क्रिकेट के करोड़ों प्रेमी हैं। क्रिकेटर बनना आसान नहीं होता है, मैच के वक्त क्रिकेटर्स पर जीतने से लेकर देश की शान को भी बचाए रखने का प्रेशर होता है। आसान नहीं होता इतने लंबे वक्त तक इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी जगह बरकरार रखना। लेकिन, अश्विन उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब डेढ़ दशक तो बिताया ही साथ ही टीम के सबसे बड़े मैच विनर भी साबित हुए।
भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ब्रिसबेन टेस्ट ड्रा होने के बाद अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की पुष्टि कर दी। संन्यास से पहले अश्विन काफी इमोशनल नजर आए थे। फैंस भी उनके इस फैसले से हैरान और भावुक हो गए हैं। 38 साल के इस भारतीय खिलाड़ी ने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड्स हासिल किए। आज के इस खास पल में हम आपको क्रिकेटर के जीवन से जुड़े एक बेहद खास पहलू के बारे में बताएंगे कि कैसे एक बार उनकी विरोधी टीम ने उन्हें किडनैप करने की प्लानिंग की थी।
मैच की वजह से किडनैप हुए थे आर अश्विन!
आर अश्विन ने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में बताया था कि उन्हें एक टेनिस बॉल मैच के दौरान विरोधी टीम ने किडनैप कर लिया था ताकि वो मुकाबला ही नहीं खेल सके। अश्विन ने इस कहानी का जिक्र क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में किया था। अश्विन ने बताया कि दूसरी टीम के 4-5 फैन और कई लोग रॉयल इनफील्ड से आए और मुझसे बात करने लगे, मुझे साथ ले जाने के लिए उन्होंने मुझे पिक करने का बहाना बनाया। पिक करने के बहाने उन्हें साथ ले गए। अश्विन ने बताया कि उनका मकसद सिर्फ ये था कि मैं मैच ना खेलूं। जैसे तैसे मैं वहां से बच पाया, क्रिकेट में अक्सर टीमें विरोधी टीमों के खिलाफ कई तरह के षडयंत्र रचती हैं।
संन्यास से पहले अश्विन काफी भावुक नजर आए, उनके साथी क्रिकेटर्स के साथ- साथ फैंस भी काफी भावुक हो उठे। क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान करने के बाद पूरा सोशल मीडिया आर अश्विन से जुड़े पोस्ट से भरा हुआ है। लोग अचानक दिग्गज खिलाड़ी के संन्यास लेने से दुखी हैं वहीं उनके शानदार करियर के लिए उन्हें धन्यवाद भी अदा कर रहे हैं।