IND vs AUS: दूसरे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन की इस हरकत से दर्द से कराह उठे मोहम्मद शमी, देखें वीडियो 

अश्विन और शमी का यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है
अश्विन और शमी का यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट आज से दिल्ली में शुरू हुआ। पहले टेस्ट की तरह इस मुकाबले में भी भारतीय गेंदबाजों की ओर से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला। पहली पारी में स्पिनरों के साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भी ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। शमी ने 60 रन देकर चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। पहले दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को 263 रनों पर समेट दिया। इस बीच रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने शमी के साथ एक ऐसी हरकत की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Ad

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी। तब 75वें ओवर की दूसरी गेंद पर शमी ने नाथन लियोन को बोल्ड कर दिया। इसके बाद, टीम के सभी खिलाड़ी जश्न मनाने के लिए जमा हो गए। तभी पीछे से आकर रविचंद्रन अश्विन ने शमी के दोनों कान मरोड़ दिए। इसके बाद, तेज गेंदबाज शमी दर्द से कराह उठते हैं। इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

आप भी देखें यह मजेदार वीडियो:

Ad

जवाबी पारी में भारतीय टीम की सधी हुई शुरुआत

मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया टीम को 263 रनों पर ऑलआउट करने के बाद भारत को नौ ओवरों तक बल्लेबाजी करने को मिली। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम को एक सधी हुई शुरुआत दिलाई। मेजबानों ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 21 रन बना लिए थे। रोहित 13* रन और राहुल 4* रन पर खेल रहे थे।

बता दें कि चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। नागपुर में पहले टेस्ट में भारत ने एक पारी और 132 रनों से शानदार जीत हासिल की थी। उस मुकाबले की तरह इस बार भी भारत के पास पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया के ऊपर दबाव बनाने का बेहतरीन मौका है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications