आर अश्विन या नाथन लियोन, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किसका पलड़ा है भारी? जानिए दोनों के आंकड़े 

आर अश्विन और नाथन लियोन (Photo Credit_X/@ImTanujSingh)
आर अश्विन और नाथन लियोन (Photo Credit_X/@ImTanujSingh)

Ravichandran Ashwin vs Nathan Lyon in Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच शुरू होने में अब बहुत कम वक्त बचा है। दोनों ही टीमों के बीच 22 नवंबर से पर्थ में पहला टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अपना ही एक खास वर्चस्व रहा है, जिसे सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज में से एक माना जाता है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी जब आमने-सामने होंगे, तो जिस तरह से इसमें एक तरफ विराट कोहली-स्टीव स्मिथ, जसप्रीत बुमराह-मिचेल स्टार्क की टक्कर होगी, दूसरी तरफ भारत के रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन भी आमने-सामने होंगे।

Ad

अश्विन और लियोन इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास के वो चेहरे हैं, जो एक-दूसरे की टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा घातक साबित हुए हैं। इन दोनों ही दिग्गजों के बीच BGT इतिहास में विकेट लेने की जबरदस्त रेस देखने को मिली है। दोनों ही गेंदबाजों ने एक साथ ही टेस्ट करियर में कदम रखा था। तो चलिए जानते हैं नाथन लियोन और आर अश्विन में से कौन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बेहतर साबित हुआ है।

Ad

नाथन लियोन के नाम हैं सबसे ज्यादा विकेट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नाथन लियोन सबसे आगे रहे हैं। इस कंगारू गेंदबाज ने 2011 में शुरुआत करने के बाद अब तक भारत के खिलाफ कुल 26 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मैच खेल चुके हैं। इस दौरान लियोन ने 32.40 की औसत से 116 विकेट झटके हैं। उन्होंने इस दौरान 9 बार पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है। लियोन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/50 रहा है।

आर अश्विन भी नहीं है पीछे

भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाल की गेंदबाजी की है। इस भारतीय गेंदबाज ने भी 2011 से लेकर अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुल 22 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 114 विकेट हासिल किए हैं। वो लियोन से सिर्फ 2 विकेट की दूरी पर हैं। अश्विन ने 28.36 की औसत के साथ इतने विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान टीम इंडिया के इस दिग्गज ने 7 बार पारी में 5 विकेट का कारनामा किया और 7/103 उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications