रविचंद्रन अश्विन के पास टॉप पर जाने का मौका, बांग्लादेश सीरीज में बस लेने होंगे इतने विकेट

Neeraj
India Portraits - ICC World Test Championship Final 2023 - Source: Getty
India Portraits - ICC World Test Championship Final 2023 - Source: Getty

Ravichandran Ashwin Record in WTC: टीम इंडिया आखिरी बार श्रीलंका दौरे पर हुई वनडे सीरीज में एक्शन में दिखी थी, जिसमें उसे 2-0 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज के बाद मेन इन ब्लू को करीब डेढ़ महीने का ब्रेक मिला है। अब भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के जरिए फिर से मैदान पर वापसी करेगी। पहले टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम भी शामिल है। इस सीरीज में उनके पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का बेहतरीन मौका होगा।

WTC में नंबर 1 गेंदबाज बन सकते हैं रविचंद्रन अश्विन

दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जानी है। अश्विन डब्लूटीसी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में इस समय तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 35 मैचों की 67 पारियों में 20.43 की औसत से 174 विकेट हासिल किए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पैट कमिंस काबिज हैं, जो 175 विकेट झटक चुके हैं। वहीं, डब्लूटीसी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इस समय ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन टॉप पर बने हुए हैं।

लियोन ने 43 मैचों में 187 विकेट अपने नाम किए हैं। अश्विन को पैट कमिंस से आगे निकलने के लिए सिर्फ दो विकट चाहिए। वहीं, लियोन को पछाड़कर डब्लूटीसी में नंबर 1 गेंदबाज बनने से अश्विन 14 विकेट दूर हैं। दाएं हाथ का यह स्पिनर आगामी टेस्ट सीरीज की चार पारियों में आसानी से इतने विकेट हासिल कर सकता है।

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

गौरतलब हो कि भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितम्बर से होगी। पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 19 से 23 सितम्बर के बीच खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 27 सितम्बर से 1 अक्टूबर के बीच कानपूर में आयोजित होगा। सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम चेन्नई में अपना ट्रेनिंग कैंप लगाएगी, जिसके लिए कुछ नेट बोलर्स को भी स्क्वाड के साथ जुड़ने को कहा गया है। बांग्लादेश हाल ही में पाकिस्तान को उसके घर में टेस्ट सीरीज में 2-0 से शिकस्त देने में कामयाब रही थी। ऐसे में उसके हौसले बुलंद होंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now