रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आगामी इंग्लैंड सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंग्लैंड टीम की इस बात के लिए काफी तारीफ की है वो काफी अच्छी तैयारी के साथ भारत दौरे पर आ रहे हैं।

जो रूट की अगुवाई में इंग्लैंड ने हाल ही में श्रीलंका को उन्हीं के घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज में मात दी है। जो रूट इस दौरान काफी जबरदस्त फॉर्म में नजर आए और दो ही मुकाबलों में 400 से ज्यादा रन बना डाले। श्रीलंका के खिलाफ खेलने की वजह से इंग्लैंड की तैयारी भारत दौरे के लिए काफी अच्छी हो गई है।

ये भी पढ़ें: रिलीज किए गए 3 सलामी बल्लेबाज जिन्हें शायद आईपीएल नीलामी में कोई टीम ना खरीदे

रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को लेकर इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में कहा "मेरे हिसाब से इंग्लैंड सीरीज काफी जबरदस्त होने जा रही है। इंग्लैंड की टीम श्रीलंका में दो टेस्ट मैच खेलकर अच्छी तैयारी के साथ आ रही है। जो रुट बेहतरीन बैटिंग कर रहे हैं। जब हमने उनको पिछली बार 4-0 से हराया था तब उन्होंने काफी अच्छी क्रिकेट खेली थी लेकिन रिजल्ट उनके फेवर में नहीं गए थे। कई मौकों पर हमने उनसे काफी अच्छा खेल दिखाया था।"

इंग्लैंड और भारत के बीच कांटे की टक्कर होगी - रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने आगे कहा "इंग्लैंड उन टीमों में से है जो किसी भी टेस्ट सीरीज के लिए काफी अच्छी तैयारी के साथ आते हैं। उनके पास अच्छे स्पिनर हैं और बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं जो रिवर्स स्विंग करा सकते हैं। इसके अलावा उनकी बैटिंग भी काफी अच्छी है। इससे ज्यादा क्या चाहिए ? निश्चित तौर पर एक बेहतरीन टेस्ट सीरीज होने वाली है।"

ये भी पढ़ें: 3 प्रमुख टीमें जो आईपीएल ऑक्शन में शिवम दुबे के लिए बोली लगा सकती हैं

Quick Links

Edited by Nitesh