IPL 2024: ‘फील्ड के बाहर वह काफी मजाकिया...’, रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान को लेकर किया बड़ा खुलासा

India  v England - 3rd Test Match: Day Four
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं रविचंद्रन अश्विन

भारत में चंद दिनों बाद दुनिया के सबसे बड़े फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) की शुरुआत होने वाली है। इस लीग के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इस सीजन की शुरुआत से पहले हाल ही में भारत के दिग्गज फिरकी गेंदबाज और राजस्थान रॉयल्स के सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अश्विन अपने आईपीएल कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं।

Ad

स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रविचंद्रन अश्विन ने संजू सैमसन को लेकर बात करते हुए कहा, ‘संजू सैमसन मैदान के बाहर काफी मजाकिया हैं। मैं नहीं जानता कि बहुत से लोग इस बारे में जानते हैं लेकिन कुछ को जरूर पता है। यह परफेक्शन की दिक्कत बहुत से लोग के बीच होती है। लोगों के बीच इस चीज की लड़ाई होती है कि आप मैदान पर कैसे हैं और इसके बाहर कैसे। यह बिल्कुल अलग है।’

Ad

अश्विन ने आगे कहा, ‘संजू भी ऐसे ही हैं। वह हिंदी, मलयालम और तमिल बोलते हैं और हम आपस में बहुत जुड़ते हैं। मैं तमिल सिनेमा का शौकीन हूं और हम एक साथ यह देखते हैं कि उन्हें तमिल फिल्मों को देखना काफी मजेदार लगता है। बहुत सारे लोग हैं जो तमिल बोलते हैं लेकिन वह चेन्नई या इस राज्य के नहीं हैं, उन्हें हास्य नहीं मिल पाता है। ज्यादतर हास्य फिल्मों के जरिए मिल पाता है, क्योंकि संजू तमिल की बहुत फिल्में देखते हैं, इसलिए उन्हें यहां हास्य मिलता है। हम आपस में एक दूसरे के साथ काफी मजेदार पल साझा करते हैं। जब मैं संजू को मैदान से बाहर मिलता हूं तो हम क्रिकेट के अलावा दूसरी चीजों को लेकर ही बात करते हैं।’

आपको बता दें कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं। वह इस बार अपनी टीम को चैंपियन बनाने के लिए पूरा दमखम लगाते हुए नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications