भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) मैदान के अंदर गेंद के साथ जितने माहिर हैं, उतने ही वह मैदान के बाहर बातचीत करने में माहिर माने जाते हैं। कल शाम विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया के जरिये टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। इस पर अश्विन ने ट्वीट करते हुए विराट कोहली को सराहा और उनकी विरासत की तारीफ की।
अश्विन ने ट्विटर के माध्यम से विराट कोहली के लिए अपना सन्देश लिखा और उन्होंने तीन ट्वीट किये। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा,
क्रिकेट कप्तानों के बारे में हमेशा उनके रिकॉर्ड और जिस तरह की जीत दिलाने में वे कामयाब रहे, उसके बारे में बात की जाएगी, लेकिन एक कप्तान के रूप में आपकी विरासत आपके द्वारा सेट किये गए बेंचमार्क से याद की जाएगी। ऐसे लोग होंगे जो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका आदि में जीत के बारे में बात करेंगे।
इसके बाद अश्विन ने विराट कोहली द्वारा टेस्ट की सफलता के लिए बनाई गई नींव के बारे में और अगले कप्तान के लिए उन्होंने जो "सिरदर्द" छोड़ा है उसके बारे में भी बात की। उन्होंने लिखा,
जीत सिर्फ एक रिजल्ट है और बीज हमेशा फसल से पहले अच्छी तरह से बोया जाता है। वहीं बीज आप बोने में कामयाब रहे, आपने जिस तरह के स्टैंडर्ड अपने लिए सेट किये हैं और हमसे भी उसी तरह की उम्मीदें रखीं। बहुत बढ़िया विराट कोहली। आप अपने उत्तराधिकारी के लिए सिरदर्द छोड़ गए हैं और यही आपकी कप्तानी की खासियत रही। 'हमें एक जगह इतनी ऊंचाई पर छोड़नी चाहिए कि भविष्य उसे वहां से और ऊंचा ले जा सके।'
विराट की कप्तानी में रहा है अश्विन का जबरदस्त प्रदर्शन
एक टेस्ट गेंदबाज के रूप में अश्विन ने विराट कोहली की कप्तानी में ज्यादा निखर कर आये है। अश्विन ने विराट की कप्तानी में 55 मैच में 22.13 की औसत से 293 विकेट हासिल किए। इस उपलब्धि में 21 बार उन्होंने पांच विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया है। इसके अलावा, अश्विन ने कोहली की कप्तानी के दौरान भारत को घरेलू जमीन पर मैच जितवाने में बड़ी भूमिका निभाई है।