Ravichandran Ashwin on Rohit Sharma: भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी आक्रामक बल्लेबजी का लुत्फ उठाया। हालांकि, तीनों वनडे में रोहित के अलावा ज्यादातर भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए, इसी वजह से टीम इंडिया को 27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवानी पड़ी।
बता दें कि भारत को श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद, वनडे सीरीज भी खेलनी थी। इस सीरीज के अंतर्गत तीन मुकाबले होने थे, जिसमें श्रीलंका ने भारत से बेहतर प्रदर्शन किया और 2-0 से ट्रॉफी जीती। सीरीज का पहला वनडे टाई रहा था लेकिन दूसरे वनडे में श्रीलंका ने 32 रन से जीत दर्ज की और फिर तीसरे मुकाबले में 110 रन के बड़े अंतर से भारतीय टीम को धूल चटाकर इतिहास रच दिया।
रविचंद्रन अश्विन ने बांधे रोहित शर्मा की तारीफों के पुल
रोहित शर्मा श्रीलंका सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और टीम इंडिया के लिए तीनों ही वनडे में टॉप स्कोरर भी रहे। उन्होंने तीन मैचों में क्रमशः 58, 64 और 35 का स्कोर बनाया। इस तरह उनके बल्ले से 157 रन निकले। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर रोहित के बारे में कहा,
"श्रीलंका सीरीज में एक चीज जो मेरे लिए सबसे अलग रही, वह थी एक बार फिर रोहित शर्मा की बल्लेबाजी। कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या हो रहा है, कोई डर नहीं है, रोहित का मतलब है कि मैं धुआंधार खेलने जा रहा हूं। एक बल्लेबाज के रूप में, रोहित इस समय शानदार हैं।"
इस साल अब वनडे में एक्शन में नहीं दिखेंगे रोहित शर्मा
टीम इंडिया को इस साल अपनी एकमात्र वनडे सीरीज श्रीलंका के खिलाफ ही खेलनी थी और अब ब्रेक मिल गया है। भारत को अब सिर्फ टी20 और टेस्ट मुकाबले ही इस साल खेलने हैं। अपने निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक, टीम इंडिया को बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से इस साल टक्कर लेनी है। वहीं, अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड की मेजबानी भारत को करनी है, जिसके खिलाफ टीम इंडिया को टी20 और वनडे मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में रोहित शर्मा अब सीधे इंग्लैंड सीरीज में ही 50 ओवर के फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाएंगे और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया उनकी कप्तानी में खेलती नजर आएगी।