केएल राहुल कहीं नहीं गए थे...रविचंद्रन अश्विन ने फैंस के कमेंट्स को लेकर दी प्रतिक्रिया

India v Australia - 1st ODI
केएल राहुल ने जबरदस्त पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (Kl Rahul) को लेकर दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केएल राहुल ने जैसे ही इंडियन टीम को अपनी बेहतरीन पारी से पहला वनडे मैच जिताया लोग कहने लगे कि केएल राहुल वापस आ गए हैं। उनकी फॉर्म वापस आ गई है लेकिन मैं ये कहना चाहता हूं कि केएल राहुल कही नहीं गए थे। अश्विन के मुताबिक लोगों को ये नहीं करना चाहिए कि किसी दिन उनकी जमकर आलोचना करें और किसी दिन काफी तारीफ करें।

केएल राहुल का फॉर्म पिछले काफी समय से अच्छा नहीं रहा था। वो टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में लगातार फ्लॉप हो रहे थे। इसी वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही थी। केएल राहुल को टेस्ट क्रिकेट में इसी वजह से उप कप्तानी से भी ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि वनडे सीरीज में उन्होंने बेहतरीन वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में केएल राहुल ने 91 गेंदों पर 75 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली और टीम को मैच जिताया। उन्होंने मुश्किल समय में भारतीय पारी को संभाला।

केएल राहुल को लेकर रविचंद्रन अश्विन की बड़ी प्रतिक्रिया

रविचंद्रन अश्विन के मुताबिक केएल राहुल के एक बड़ी पारी खेलने के बाद हर कोई उनकी तारीफ करने लगा। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

केएल राहुल की पारी के तुरंत बाद लोगों के रिएक्शन आने लगे कि केएल वापस आ गए हैं। लेकिन वनडे क्रिकेट की जब बात हो तो केएल राहुल कहीं नहीं गए थे। वो इस फॉर्मेट में खराब फॉर्म में नहीं थे। ऐसा नहीं है कि हम एक दिन उनकी काफी आलोचना करें और दूसरे दिन उनको सेलिब्रेट करें। हमें ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। खेल की दुनिया में हमें पता होना चाहिए कि एक खिलाड़ी के परफॉरमेंस का आंकलन कैसे किया जाता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment