टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मौका नहीं मिलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि उनकी बजाय रविंद्र जडेजा को तरजीह क्यों दिया गया। अश्विन के मुताबिक जडेजा का फॉर्म बल्ले से काफी अच्छा रहा है और इसी वजह से उन्हें खिलाया गया।
दरअसल रविचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। टीम ने चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया था और एकमात्र स्पिनर के रूप में रविंद्र जडेजा का चयन किया गया था। भारतीय टीम ये मुकाबला हार गई थी और इसके बाद टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना हुई थी। रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थीं।
रविंद्र जडेजा का फॉर्म बल्ले से ज्यादा अच्छा रहा है - अश्विन
अश्विन के मुताबिक रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी काफी अच्छी कर लेते हैं और इसी वजह से ओवरसीज टेस्ट मैच में उनको ज्यादा मौके मिलते हैं। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा,
हाल के दिनों में ये कई बार हुआ है। मैं और जडेजा दोनों ही अच्छे स्पिनर हैं और किस्मत से या दुर्भाग्य से दोनों ही बल्लेबाजी कर सकते हैं। जडेजा का बैटिंग फॉर्म काफी अच्छा रहा है और इसी वजह से उन्हें टीम में शामिल किया गया। मैं किसी पर सवाल नहीं उठा रहा और ना ही मैं ये जानने की कोशिश कर रहा हूं कि मुझे क्यों ड्रॉप किया गया। मैंने नकारात्मक चीजों पर ध्यान देना छोड़ दिया है। अहंकार करना अच्छी बात नहीं है। अगर मैं खेलता हूं तो फिर भारत को जिताने की कोशिश करता हूं और अगर नहीं खेलता तो ड्रेसिंग रूम से टीम का हौंसला बढ़ाता हूं।
आपको बता दें कि अश्विन ने हाल ही में वेस्टइंडीज टूर पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।