'मुझे तो विश्वास नहीं हो रहा है...',पाकिस्तान क्रिकेट की दुर्दशा देख भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान

Australia v Pakistan - Men
पाकिस्तान टीम को लेकर आई प्रतिक्रिया

Ravichandran Ashwin On Pakistan Cricket Downfall : पाकिस्तान क्रिकेट के लिए इस समय कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। हर एक फॉर्मेट में टीम पिट रही है। हाल यह है कि अफगानिस्तान, यूएसए और बांग्लादेश जैसी टीमें भी अब पाकिस्तान को हरा दे रही हैं। बांग्लादेश ने पाकिस्तान टीम को उनके ही घर में टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हरा दिया। इसके बाद से ही पाकिस्तान में काफी बवाल मचा हुआ है। खिलाड़ियों, कोच, सेलेक्शन कमेटी और पाकिस्तान बोर्ड की काफी आलोचना की जा रही है। वहीं अब भारत के दिग्गज क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने भी पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान पहले ही दौर से बाहर होना पड़ा था। उन्हें यूएसए ने पहले ही मैच में हरा दिया था। इसके बाद अब टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान को फजीहत झेलनी पड़ी है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उनके ही होम ग्राउंड में जाकर 2-0 से टेस्ट सीरीज में रौंद दिया। पाकिस्तान की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही बांग्लादेश के सामने बेबस नजर आए।

पाकिस्तान टीम को इस वक्त संभालना है मुश्किल - अश्विन

पाकिस्तान टीम की इस खराब हालत को लेकर भारत के प्रमुख स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

पाकिस्तान की क्रिकेट इस वक्त जहां है, 10 साल पहले ऐसा मुमकिन ही नहीं था। उस वक्त टीम में मिस्बाह उल हक और यूनिस खान जैसे खिलाड़ी थे तब टीम यूएई में भी खेलती थी। उस वक्त पाकिस्तान को हराना काफी मुश्किल होता था। टीम में यासिर शाह और कुछ लेफ्ट ऑर्म स्पिनर्स थे। इसी वजह से अब पाकिस्तान टीम की यह हालत देखकर मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है। मुझे पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान शान मसूद के लिए काफी बुरा लग रहा है। इसका कारण मैं आपको बताता हूं। शान मसूद काफी स्मार्ट क्रिकेटर हैं। मैं उन्हें जानता हूं। वो काफी समझदारी वाली बातें करते हैं। वो पाकिस्तान के लिए काफी अच्छे कप्तान हो सकते हैं। लेकिन इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम को संभालना, जब बाबर आजम टीम के कप्तान नहीं हैं लेकिन वो पाकिस्तान के पोस्टर ब्वॉय हैं तो काफी मुश्किल है।
youtube-cover

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now