'शायद भगवान ने उन्हें भेजा है...',रविचंद्रन अश्विन ने किस खिलाड़ी के लिए कही ये खास बात

अश्विन ने की ऋषभ पंत की तारीफ (Photo Credit - BCCI.TV)
अश्विन ने की ऋषभ पंत की तारीफ (Photo Credit - BCCI.TV)

Ravichandran Ashwin Hails Rishabh Pant Comeback : भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहद आसानी के साथ बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट मैच में हरा दिया। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 280 रनों से बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के हीरो रविचंद्रन अश्विन रहे जिन्होंने शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया। इसके अलावा ऋषभ पंत ने भी दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया था। वहीं मुकाबले में मिली जीत के बाद अश्विन ने ऋषभ पंत की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक्सीडेंट के बाद पंत ने क्रिकेट के मैदान में वापसी की है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि शायद भगवान ने उन्हें भेजा है।

दरअसल ऋषभ पंत का भीषण एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद वो काफी समय तक मैदान से दूर रहे। उन्होंने एक्सीडेंट के बाद वापसी करते हुए पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट खेला। पहली पारी में तो वो ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे लेकिन दूसरी पारी में जरूर धुआंधार शतक लगा दिया। ऋषभ पंत ने 128 गेंद पर 13 चौके और 4 छक्के की मदद से 109 रनों की शानदार पारी खेली। खासकर तीसरे दिन लंच के बाद पंत काफी आक्रामक दिखे और चौके-छक्के लगाकर अपना शतक पूरा कर लिया।

ऋषभ पंत की क्षमता पर कभी कोई शक नहीं था - रविचंद्रन अश्विन

ऋषभ पंत अपनी इस शतकीय पारी के बाद थोड़ा भावुक भी दिखे, क्योंकि एक्सीडेंट के बाद यह उनका पहला टेस्ट शतक था। वहीं जब रविचंद्रन अश्विन से ऋषभ पंत को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी। अश्विन ने कहा,

मुझे नहीं लगता है कि ऋषभ पंत की फॉर्म या उनकी क्षमता पर कोई सवाल था। जिस तरह से उन्होंने वापसी की और अपने आपको पेश किया, वो किसी चमत्कार से कम नहीं है। शायद उन्हें भगवान ने भेजा है। मुझे नहीं लगता है कि उन्हें किसी तरह का कोई दबाव महसूस हुआ। वो काफी एंटरटेनिंग क्रिकेटर हैं और यहां से और बेहतर ही होंगे। उनके अंदर कॉन्फिडेंस की कभी कोई कमी नहीं दिखी। इसके अलावा टीम का साथ भी हमेशा उन्हें मिला। मुझे उनकी वापसी पर कभी कोई शक ही नहीं था।

आपको बता दें कि इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications