सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन के बल्ले से क्यों नहीं आ रहे रन? धाकड़ क्रिकेटर ने बताई बड़ी वजह 

सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन
सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन

Ravichandran Ashwin Reacts on Suryakumar-Samson Poor Form: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम करने में सफल रही। हालांकि, इस सीरीज में कई स्टार बल्लेबाजों का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा। इनमें टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन का नाम शामिल रहा। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उस वजह के बारे में बताया है कि जिनकी वजह से ये दोनों बल्लेबाज रन नहीं बना पाए। इसी के साथ उन्होंने सूर्यकुमार और सैमसन को लय हासिल करने के लिए सलाह भी दी है।

बता दें कि 5 मैचों की टी20 सीरीज में संजू सैमसन के बल्ले से सिर्फ 51 रन निकले थे। वहीं, अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से गेंदबाजों में खौफ पैदा करने वाले सूर्यकुमार यादव सीरीज में सिर्फ 28 रन बना सके। इस दौरान वह दो बार डक का शिकार हुए थे। सीरीज के दौरान सैमसन जहां शॉर्ट बॉल पर आउट होते दिखे। वहीं, सूर्यकुमार फ्लिक शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट खोते नजर आए थे। अश्विन के अनुसार इन दोनों खिलाड़ियों को अब बदलाव करने की जरूरत है।

आर अश्विन ने सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन की गलतियों का किया जिक्र

अपने यूट्यूब चैनल पर सूर्यकुमार और संजू सैमसन के संदर्भ में बात करते हुए अश्विन ने कहा,

सूर्यकुमार यादव ने सीरीज में बेहतरीन कप्तानी की, लेकिन समस्या उनकी बल्लेबाजी रही है। वह अपनी बल्लेबाजी को कुछ राहत दे सकते हैं। सैमसन और स्काई का शॉट सिलेक्शन और आउट होने का अंदाज एक जैसा रहा है। एक ही बॉल, एक ही फील्ड, एक ही शॉट, एक ही गलती, एक ही तरीके से विकेट खोना।

अपनी बात जारी रखते हुए अश्विन ने कहा कि मैं समझता हूं कि ऐसा एक दो मुकाबलों में हो सकता है। लेकिन लगातार होना ये थोड़ा अजीब है। जब आपको पता है कि सामने वाली टीम आपके खिलाफ कोई रणनीति अपना रही है, तो आपको उसका जवाब तैयार करने की जरूरत होती है।

अश्विन ने कहा कि सूर्यकुमार यादव अनुभवी खिलाड़ी हैं। अब समय आ गया है कि वो अपने दृष्टिकोण में थोड़ा बदलाव करें। जिससे वो फिर से गेंदबाजों पर हावी हो सकें। वहीं, उन्होंने सैमसन को भी खराब से निपटने का तरीका बताया।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications