भारत (India) के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने युवराज सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में बातचीत की, जिसमें पिच के बारे में बात करते हुए उनकी हरभजन और अनिल कुंबले की गेंदबाजी की तुलना की गई थी। रविचंद्रन अश्विन ने युवराज सिंह के ट्वीट के बारे में बताया है कि उन्हें उस प्रतिक्रिया में कुछ भी गलत नजर नहीं आया है।
मीडिया से बातचीत करते हुए भारतीय गेंदबाज ने कहा "मैं युवी पा को लंबे समय से जानता हूं, मेरे मन में उनके लिए बेहद सम्मान है। हमारे बीच के कुछ लोग वही खरीदना चाहते हैं जो लोग बेचते हैं, मुझे इस बात का पता नहीं है कि कुछ लोग कुछ चीजों को बेचने की कोशिश क्यों करते हैं, लेकिन यह स्पष्ट है कि यह सिर्फ एक धारणा है।"
रविचंद्रन अश्विन ने बनाया है रिकॉर्ड
अहमदाबाद में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। अश्विन ने टेस्ट करियर के 400 विकेट पूरे किये और वह सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए। उनसे पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने यह कारनामा किया था।
युवराज सिंह ने इंग्लैंड की हार के बाद ट्विटर पर लिखा था कि मैं नहीं जानता कि यह पिच अच्छी थी या बुरी थी लेकिन हरभजन और कुंबले ऐसी पिचों पर खेलते हुए 800 विकेट चटका देते। इसके बाद उन्होंने अश्विन और अक्षर पटेल को भी बधाई दी।
युवराज सिंह के इस ट्वीट के बाद फैन्स ने उन्हें ट्विटर पर काफी ट्रोल करते हुए उनकी बातों को भारतीय टीम के खिलाफ बताते हुए पिच पर सवाल करने में इंग्लैंड का साथ देने के आरोप भी लगाए। हालांकि बाद में युवराज की तरफ से कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है।