1999 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की हार से निराश होकर अश्विन ने अहम खिलाड़ी की बुराई में लिखी थी तीन पन्ने की कविता, खुद किया बड़ा खुलासा 

रविचंद्रन अश्विन को दक्षिण अफ्रीका की हार पर काफी बुरा लगा था (Photo Courtesy - X)
रविचंद्रन अश्विन को दक्षिण अफ्रीका की हार पर काफी बुरा लगा था (Photo Courtesy - X)

भारतीय टीम (India Cricket Team) के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने हाल ही में बताया कि जब 1999 वर्ल्‍ड कप (1999 World Cup) से दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) बाहर हुआ था, तो वो कितना निराश हुए थे। 1999 वर्ल्‍ड कप में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया था।

प्रोटियाज टीम को आखिरी ओवर में 9 रन की दरकार थी, जबकि उसका आखिरी विकेट बचा था। लांस क्‍लूजनर ने डेनियन फ्लेमिंग की लगातार दो गेंदों पर दो चौके जड़ दिए थे। फिर एक डॉट बॉल रही। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने चौथी गेंद पर शॉट खेलकर तेजी से एक रन लेने की कोशिश की।

क्‍लूजनर के साथ नॉन स्‍ट्राइकर एंड पर खड़े एलेन डोनाल्‍ड समय पर रन नहीं ले सके और रन आउट हो गए। यह मुकाबला टाई रहा और ऑस्‍ट्रेलिया ने बेहतर नेट रन रेट के कारण फाइनल के लिए क्‍वालीफाई किया।

अश्विन ने कुट्टी स्‍टोरी में हर्षा भोगले से बातचीत करते हुए बताया कि उन्‍होंने तीन पन्‍नों की कविता लिखी और उसने एलन डोनाल्‍ड की जमकर आलोचना की थी।

अश्विन ने कहा, 'भारत क्‍वालीफाई नहीं कर पाया और वर्ल्‍ड कप का मजा फीका पड़ गया। बड़ा भारतीय क्रिकेट फैन होने के नाते मैंने उस विश्‍व कप में सभी मैच देखे। मैं स्‍कूल गया और टीचर ने हमें कविता या कुछ लिखने को कहा। मुझे याद है कि मैंने तीन पन्‍नों की कविता लिखी कि कैसे एलन डोनाल्‍ड सबसे खराब क्रिकेटर हैं।'

youtube-cover

याद दिला दें कि ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान को फाइनल में आठ विकेट से मात देकर 1999 विश्‍व कप का खिताब अपने नाम किया था। ऑस्‍ट्रेलिया को जीतने के लिए केवल 133 रन का लक्ष्‍य मिला था, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया था।

बहरहाल, रविचंद्रन अश्विन इस समय विश्‍व कप की तैयारियों में जुटे हुए हैं। अश्विन को चोटिल अक्षर पटेल की जगह 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारत वनडे विश्‍व कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्‍टूबर को चेन्‍नई में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।

Quick Links