भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने इंडिया और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मेलबर्न में हुए ऐतिहासिक मुकाबले को याद करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब मैच के आखिरा लम्हो में दिनेश कार्तिक आउट हो गए और उन्हें क्रीज पर जाना पड़ा तो उस वक्त वो अपने मन में कार्तिक को काफी कोस रहे थे कि उन्हें इतनी मुश्किल स्थिति में बैटिंग के लिए जाना पड़ रहा है।
2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेटों से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी जिसमें विराट कोहली (82*) ने अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, दिनेश कार्तिक सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे। मैच के आखिरी लम्हों में जब कुछ ही रन चाहिए थे तब कार्तिक एक वाइड गेंद पर स्टंप आउट हो गए और इसके बाद अश्विन को क्रीज पर आना पड़ा। हालांकि अश्विन को ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा। मोहम्मद नवाज ने एक गेंद वाइड डाल दी और अगली गेंद पर अश्विन ने अच्छा शॉट लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी।
मैंने ऐसा क्राउड पहले कभी नहीं देखा था - रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने उस मुकाबले को याद करते हुए बताया कि विराट कोहली ने उन्हें उस एक गेंद को खेलने के लिए सात ऑप्शन दिए थे। आईसीसी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में अश्विन ने बताया "मैं दिनेश कार्तिक को कोस रहा था कि उन्होंने मुझे ये मुश्किल काम करने के लिए दे दिया। मैं उनको कोसते हुए क्रीज पर आया। मुझे याद है कि लोग उस वक्त काफी शोर कर रहे थे और मैंने ऐसा क्राउड पहले कभी नहीं देखा था।"
अश्विन ने आगे बताया "विराट कोहली ने उस एक बॉल को खेलने के लिए मुझे सात ऑप्शन दे रखे थे। अगर मैं वो सब शॉट लगा लेता तो फिर आठवें नंबर पर ना खेलता। मैंने खुद से बात की और कोहली से कुछ नहीं कहा था। कोहली एक अलग ही दुनिया में थे। मैंने कहा कि वो अलग ही प्लैनेट पर हैं मुझे धरती पर रहने दो। जैसे ही नवाज ने वाइड किया मैं जानता था कि हम मैच जीत चुके हैं।"