टी20 विश्‍व कप 2021 (T20 World Cup 2021) के लिए रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की भारतीय टीम (India Cricket team) में सरप्राइज एंट्री हुई। 2017 में भारत के लिए आखिरी बार सफेद गेंद क्रिकेट खेलने वाले अश्विन 15 सदस्‍यीय टीम में लौटे हैं। जानकारी मिली है कि ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के चोटिल होने के कारण रविचंद्रन अश्विन को जगह मिली है।भारतीय टीम में चुने जाने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने 2017 में शेयर किए प्रेरणादायी संदेश को दोबारा शेयर किया। ऑफ स्पिनर ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की, जिसमें लिखा था, 'हर सुरंग के आखिर में रोशनी है। मगर सुरंग में जिसको रोशनी में विश्‍वास है, वो देखने को जीते हैं।'इस फोटो को शेयर करने के साथ ही रविचंद्रन अश्विन ने लिखा, '2017। मैंने इस कोट को अपनी डायरी में लाखों बार लिखा और फिर दीवार पर इसे लिखवाया। कोट्स जिन्‍हें हम पढ़ते और प्रशंसा करते हैं, उनकी शक्ति तब और बढ़ जाती है जब हम उन्‍हें अपनाते हैं और जीवन में लागू करते हैं।'2017: I wrote this quote down a million times in my diary before putting this up on the wall! Quotes that we read and admire have more power when we internalise them and apply in life. Happiness and gratitude are the only 2 words that define me now.🙏 #t20worldcup2021 pic.twitter.com/O0L3y6OBLl— Mask up and take your vaccine🙏🙏🇮🇳 (@ashwinravi99) September 8, 2021पता हो कि रविचंद्रन अश्विन को कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल पर तरजीह मिली है। कुलदीप और चहल दोनों श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम का हिस्‍सा थे।अश्विन इस समय इंग्‍लैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ हैं। ऑफ स्पिनर को चार टेस्‍ट में एक बार भी मौका नहीं मिला क्‍योंकि रविंद्र जडेजा को उन पर तरजीह दी गई। अश्विन को उम्‍मीद है कि पांचवें टेस्‍ट में उन्‍हें मौका मिलेगा। भारत और इंग्‍लैंड के बीच 10 सितंबर से पांचवां व अंतिम टेस्‍ट खेला जाएगा। विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम इस समय सीरीज में 2-1 की बढ़त पर है।अश्विन की टीम में वापसी अच्‍छी बात: सुरेश रैनापूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने टी20 विश्‍व कप 2021 के लिए भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन की वापसी पर खुशी जताई है। इसके साथ ही सुरेश रैना ने एमएस धोनी के मेंटर बनने पर भी खुशी व्‍यक्‍त की।टी20 विश्‍व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा होने के बाद सुरेश रैना ने ट्वीट किया, 'भारतीय टीम को आगामी टी20 विश्‍व कप के लिए ढेरों शुभकामनाएं। चुना गया स्‍क्‍वाड काफी संतुलित लग रहा है। रविचंद्रन अश्विन की टीम में वापसी खुशी की बात है और बीसीसीआई ने एमएस धोनी भाई को मेंटर बनाकर शानदार फैसला लिया।' All the very best to #TeamIndia on the upcoming T20 World Cup, the selected squad looks very balanced. Good to have @ashwinravi99 back in the team, and a fabulous decision by @bcci to have the man himself @msdhoni bhai as the mentor.— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) September 8, 2021विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम 24 अक्‍टूबर को टी20 विश्‍व कप में अपने अभियान की शुरूआत चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्‍तान के खिलाफ करेगी।