इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज होने में अब चंद दिन ही रह गए हैं। इस ग्रैंड लीग के लिए फैंस के बीच जमकर दीवानगी देखने को मिल रही है। इस बार आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होना है। पहले मुकाबले में पिछली बार की चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कप्तान फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टिकट की भारी डिमांड है। इसी डिमांड के बीच भारतीय टीम के दिग्गज फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपनी पूर्व आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से अपने बच्चों के लिए टिकट की मांग की है।
रविचंद्रन अश्विन ने पहले मैच की टिकट की मांग अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट के जरिए की है। अश्विन ने लिखा, ‘चेपॉक में सीएसके और आरसीबी के पहले मैच के लिए टिकट की भारी मांग है। मेरे बच्चे ओपनिंग सेरेमनी और मैच देखना चाहते हैं। चेन्नई फ्रेंचाइजी कृपया मेरी मदद करें।’ रविचंद्रन अश्विन का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस ट्वीट ने बता दिया है कि फैंस पहले मैच को देखने के लिए कितने ज्यादा उत्साहित हैं।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों को फैंस का काफी प्यार मिलता है। दोनों टीमों के भारी समर्थन को देखते हुए टिकटों के लिए इतनी मारामारी हो रही है। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्हें हर कोई खेलते हुए देखना चाहता है। इनमें एक बड़ा नाम भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग में ही खेलते हुए नजर आते हैं। धोनी की एक झलक पाने के लिए फैंस बेचैन रहते हैं। ऐसे में इस बार धोनी को खेलते हुए देखने के लिए फैंस के बीच एक अलग लेवल का क्रेज देखने को मिल रहा है।