"दिल तोड़ने वाला" - रविचंद्रन अश्विन ने विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने पर दी प्रतिक्रिया, कड़ी मेहनत का किया जिक्र

विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने पर अश्विन ने निराशा जाहिर की (Photo Credit: X/@28portrait, @mufaddal_vohra)
विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने पर अश्विन ने निराशा जाहिर की (Photo Credit: X/@28portrait, @mufaddal_vohra)

Ravichandran Ashwin reacts on Vinesh Phogat disqualification: पेरिस ओलंपिक 2024 पर भारतीय फैंस के साथ-साथ क्रिकेट जगत के सितारों की भी नजर है, जिन्होंने मेडल जीतने पर कई एथलीट को बधाई दी। हालांकि, भारतीय अभियान को ओलंपिक में उस समय बड़ा झटका लगा जब 50 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में जगह बना चुकीं रेसलर विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल के मुकाबले से पहले ही अधिक वजन के कारण डिसक्वालिफाई घोषित कर दिया गया। विनेश के इस तरह से अयोग्य घोषित किए जाने से सभी निराश नजर आए और अब इस मामले को लेकर टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल, विनेश फोगाट ने एक दिन में लगातार तीन बाउट जीतकर फाइनल राउंड तक का सफर तय किया था। पूरे भारत देश को उम्मीद थी कि विनेश गोल्ड मेडल अपने नाम करेंगी लेकिन फाइनल मुकाबले की सुबह जब उनका वजन मापा गया तो वह 100 ग्राम अधिक निकला। इस वजह से उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया और अब उनको सिल्वर मेडल मिलने पर भी संशय बरकरार है।

विनेश फोगाट मामले पर रविचंद्रन अश्विन ने क्या कहा?

अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए वीडियो में, आर अश्विन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे एक खिलाड़ी अपनी पूरी तैयारी ओलंपिक जैसे बड़े मंच पर जाने के लिए करता है। अश्विन ने कहा,

"यह बहुत ही दुखद है। चार साल, आठ साल। यह तपस्या है। यह ओलंपिक एथलीट के लिए एक अनुष्ठान है। वे इतने वर्षों से वहां प्रयास कर रही हैं और इस बार मेडल लाती। वह हमारे देश के लिए बहुत सारे पदक लाती। उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। अब वह संन्यास ले चुकी हैं। विनेश फोगाट के लिए यह बेहद दिल तोड़ने वाला है।"

आपको बता दें कि विनेश फोगाट ने डिसक्वालिफाई किए जाने के एक दिन बाद ही सोशल मीडिया पर रेसलिंग से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने अपनी अयोग्यता के खिलाफ अपील की थी और उस पर शुक्रवार को सुनवाई भी हो गई है। अब इस मामले पर जल्द फैसला आ सकता है। ज्यादातर लोगों का मानना है कि विनेश ने नियम के तहत फाइनल तक का सफर तय किया था। ऐसे में उन्हें कम से कम सिल्वर मेडल जरूर मिलना चाहिए। इस चीज के समर्थन में सचिन तेंदुलकर भी हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications