रिपोर्ट के मुताबिक ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईपीएल के 11वें सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान बन सकते हैं। मिड डे से बातचीत में किंग्स इलेवन पंजाब के एक सूत्र ने कहा कि इस बात की संभावना पूरी तरह जताई जा रही है कि अश्विन टीम की कप्तानी करेंगे। हालांकि आखिरी फैसला तभी लिया जाएगा जब टीम के मेंटर और डायरेक्टर वीरेंदर सहवाग स्विटरजलैंड से लौटेंगे। इस बात की पूरी तरह संभावना जताई जा रही थी कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अश्विन को रिटेन करेगी लेकिन उनकी जगह रविंद्र जडेजा को रिटेन किया गया। बाद में नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अश्विन को खरीद लिया। ग्लेन मैक्सवेल के दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से जुड़ने की वजह से किंग्स इलेवन पंजाब में कप्तानी की जगह खाली हो गई थी। इसके बाद से ही कप्तान को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे और दावेदारो में सबसे आगे अश्विन ही चल रहे थे। अश्विन ने भी कप्तानी करने में दिलचस्पी दिखाई थी और इस बारे में कुछ दिन पहले बयान भी दिया था। उन्होंने कहा था कि तमिलनाडु की टीम ने मेरी कप्तानी के अंदर काफी सफलताएं हासिल की हैं। हालांकि टी20फॉर्मेट में मैंने तमिलनाडु की कप्तानी नहीं है। अगर मुझे मौका दिया गया तो मैं टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की पूरी कोशिश करुंगा। वहीं इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने कप्तानी के रेस में शामिल खिलाड़ियों के नाम बताए थे। टीम ने एक ट्वीट किया था जिसमें क्रिस गेल, युवराज सिंह, आरोन फिंच, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल का नाम था। गौरतलब है 11वें सीजन के लिए नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने केवल अक्षर पटेल को 12.5 करोड़ में रिटेन किया था। इसके बाद नीलामी में उन्होंने मार्कस स्टोइनिस, डेविड मिलर और मोहित शर्मा को राइट टू मैच के तहत टीम में बरकरार रखा। टीम ने इस बार 11 करोड़ में के एल राहुल को खरीदा जबकि अंतिम समय में क्रिस गेल को भी अपने साथ जोड़ लिया।