IPL 2018: रविचंद्रन अश्विन बने किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब का नया कप्तान बनाया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब की कमान संभालेंगे। टीम के मेंटर वीरेंदर सहवाग ने फेसबुक लाइव के जरिए इसका ऐलान किया। अश्विन को किंग्स इलेवन फ्रेंचाइजी ने आईपीएल नीलामी में 7.6 करोड़ रुपए में खरीदा था। फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

इससे पहले भी कयास लगाए जा रहे थे कि अश्विन को ही टीम का कप्तान बनाया जाएगा लेकिन

अंतिम फैसला लिया जाना बाकी था। सेंट मॉरिट्स आइस क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए वीरेंदर सहवाग स्विटरजलैंड में थे और तभी से ही इस बात को लेकर संभावना जताई जा रही थी कि अश्विन टीम के कप्तान बन सकते हैं। अश्विन के नाम का ऐलान होने के बाद सहवाग ने कहा कि युवराज सिंह को भी कप्तान बनाने को लेकर चर्चा हुई थी। युवराज मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं लेकिन क्रिकेट में दोस्ती को अलग रखकर खेल के नजरिए से देखना होता है। हमें लगता है कि अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अच्छे कप्तान साबित होंगे। वहीं अश्विन ने भी खुद के कप्तान बनने पर खुशी जताई और कहा कि वे प्रेडिक्टेबल नहीं होंगे। गौरतलब है अश्विन 2015 तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे। 2015 में दो साल के लिए चेन्नई के निलंबित होने के बाद वो राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स का हिस्सा बने। 2017 तक वो पुणे के लिए और 11वें सीजन से अब वो किंग्स इलेवन पंजाब की जर्सी में नजर आएंगे। 2009 से लेकर अब तक अश्विन ने 111 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने 6.55 की इकॉनामी रेट और 25 की औसत से 100 विकेट चटकाए हैं। इससे पहले उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करने में दिलचस्पी भी दिखाई थी। अश्विन ने कहा था कि अगर मुझे मौका दिया गया तो मैं टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की पूरी कोशिश करुंगा।

Edited by Staff Editor