Ravichandran Ashwin cryptic post on X: हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट से हलचल बढ़ा दी है। अश्विन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर क्रिकेट को लेकर पोस्ट करते रहते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पांचवें दिन अश्विन का एक पोस्ट आया जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लीडर पर निशाना साधा है और अब लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि वह लीडर कौन हो सकता है।
अश्विन ने सोमवार सुबह 10 बजे के करीब अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “अच्छे लीडर्स तब उभरते हैं जब वे संघर्ष के लिए दृढ़ संकल्प दिखाते हैं।" इस पोस्ट के दो मिनट बाद ही उन्होंने अपनी ही पोस्ट को कोट किया और फिर एक ऐसी बात लिख दी जिसने ये कंफर्म कर दिया कि बात संभवतः भारतीय क्रिकेट की ही हो रही है।
ऑफ स्पिनर ने दूसरे पोस्ट में लिखा, "ये ट्वीट उन लोगों के लिए नहीं है जिनके पास फैन क्लब हैं।"
क्या रोहित शर्मा पर साधा अश्विन ने निशाना?
अश्विन ने अचानक अपने संन्यास का ऐलान किया था और तीसरे टेस्ट के बाद तुरंत भारत भी लौट आए थे। इसके बाद से ही उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर कोई बातचीत नहीं की है। हालांकि, उनके इस पोस्ट से अंदाजा ये लगाया जा रहा है कि उन्होंने रोहित शर्मा पर निशाना साधा है। दरअसल पिछले कुछ समय में रोहित के लिए लीडर शब्द का इस्तेमाल काफी अधिक हुआ है।
भारतीय क्रिकेट को अगर करीब से देखें तो यहां फैन क्लब का नाम आते ही सबके जेहन में रोहित शर्मा और विराट कोहली का ही नाम आता है। विराट तो कप्तानी से काफी पहले ही हट चुके हैं, लेकिन रोहित फिलहाल कप्तान हैं और उनके लिए लीडर शब्द अक्सर ट्रेंड होता देखा गया है। अश्विन के रिटायर होने के बाद उनके पिता द्वारा दिया गया बयान भी दर्शा रहा था कि इस रिटायरमेंट में सबकुछ सही नहीं था। अश्विन के पिता ने अपने बेटे को लगातार अपमानित किए जाने की बात कही थी।