SAvIND: दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले रविचंद्रन अश्विन कर रहे खास तैयारी

भारतीय टीम को अगले महीने से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसी की धरती पर 3 टेस्ट मैचों की एक अहम श्रृंखला खेलनी है। यही वजह है कि कई भारतीय खिलाड़ी अभी से इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। टीम के मुख्य स्पिनर रविचंद्नन अश्विन ने भी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए खास तैयारी शुरु कर दी है। बेहतरीन ऑफ स्पिनर अश्विन ने एक मैच के दौरान लेग स्पिन गेंदबाजी की और विकेट भी चटकाया। अश्विन ने अच्छी लेग स्पिन गेंदबाजी की और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वो इसको आजमा सकते हैं। गुरुवार को वीएपी ट्रॉफी में ग्रैंड स्लैम के खिलाफ मैच में उन्होंने 6 ओवर लेग स्पिन गेंदबाजी की और दो विकेट भी चटकाए। हालांकि उन्होंने अपने स्पेल की शुरुआत ऑफ स्पिन से ही की लेकिन जल्द ही उनके आक्रमण का तरीका बदल गया। तीन ओवर के बाद उन्होंने लेग स्पिन गेंदबाजी शुरु कर दी और पिच से भी उन्हें मदद मिली। एन जगदीसन और भार्गव मेरई जैसे अच्छे बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने के बावजूद उन्होंने 9 ओवर किफायती गेंदबाजी की। मैच के बाद जगदीसन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि मुझे पता था कि अश्विन लेग स्पिन गेंदबाजी कर रहे हैं। रणजी मैच के दौरान उन्होंने नेट्स में इसको लेकर चर्चा की थी। मुंबई और आन्ध्रा के खिलाफ भी उन्होंने लेग स्पिन डाला था। इस मैच में उनकी गेंदबाजी लाजवाब रही। उन्होंने कहा कि अश्विन ने गुगली भी डाली और तेज गेंद भी डाली। एक बल्लेबाज के तौर पर आप उनसे दूर नहीं जा सकते हैं। अपने ऊंचे कद का भी फायदा उन्हें मिलता है और अतिरिक्त उछाल प्राप्त होता है। गौरतलब है अश्विन ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी एकदिवसीय मैच जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। हालांकि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी के आ जाने के बाद उन्होंने वनडे और टी20 टीम से अपना स्थान खो दिया। लेकिन टेस्ट टीम का अभी भी वो नियमित हिस्सा हैं और प्रमुख गेंदबाज हैं। 5 जनवरी से भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलना है, ऐसे में अश्विन पर सबकी निगाहें होंगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications