भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विराट कोहली के कप्तानी की तारीफ की और कहा कि एक लीडर के तौर पर उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है।
विराट कोहली का कप्तान के तौर पर ये आखिरी टूर्नामेंट था। उन्होंने पहले ही कह दिया था कि वो टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ देंगे।
विराट कोहली ने काफी शानदार कप्तानी की है - रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा अंडर-19 स्तर से ही विराट कोहली की कप्तानी में खेल रहे हैं, वो कोहली को काफी अच्छी तरह से समझते हैं। इसके अलावा जडेजा ने सपोर्ट स्टाफ की भी तारीफ की। उन्होंने कहा,
विराट कोहली ने जबरदस्त कप्तानी की है। मैंने उनके साथ काफी खेला है और मुझे इस दौरान काफी मजा आया। सपोर्ट स्टाफ भी हमारे साथ काफी समय से था और उन्होंने भी बेहतरीन काम किया है। एक यूनिट के तौर पर हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा और हम आगे भी इसी मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेंगे।
विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को टी20 टीम का कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है। खुद विराट कोहली ने भी इस बात के संकेत दिए हैं। नामीबिया के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली ने भारतीय टीम के अगले कप्तान को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
रोहित शर्मा टीम में हैं और वो काफी समय से चीजों को देख रहे हैं। मैंने सही समय पर कप्तानी छोड़ी है। अब किसी दूसरे को यहां से टीम को आगे ले जाना होगा।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा का टी20 में कप्तान के तौर पर परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है। उन्होंने आईपीएल में पांच बार अपनी टीम को चैंपियन बनाया है।